जानिए आईआईटी-दिल्ली के पूर्व स्टूडेंट्स चित्रांशु महंत और अमन वर्मा की सफलता की कहानी। प्राइमबुक और प्राइमओएस के जरिए एजुकेशन इंडस्ट्री में मचाई धूम, शार्क टैंक इंडिया से पाई पहचान।
नई दिल्ली। आईआईटी-दिल्ली के पूर्व स्टूडेंट चित्रांशु महंत और अमन वर्मा ने साल 2015 में एजूकेशन इंडस्ट्री में क्रांति लाने का सपना देखा। महसूस किया कि महंगे लैपटॉप और विदेशी ब्रांड्स के चलते स्टूडेंट्स को क्वालिटी वाले किफायती उपकरण नहीं मिल पा रहे हैं। इसका हल निकालने के लिए प्राइमबुक बनाने की शुरूआत की। खुद का आपरेटिंग सिस्टम प्राइम ओएस डेवलप किया। उनकी कंपनी में हाल ही में शॉर्क टैंक से इंवेस्टमेंट भी आया है। आइए जानते हैं उनकी सफलता की कहानी।
2018 में रखी कंपनी की नींव
2018 में, चित्रांशु और अमन ने अपनी कंपनी फ्लॉयडविज टेक्नोलॉजीज की नींव रखी। यहीं से उनका प्रोडक्ट प्राइमओएस अस्तित्व में आया। उन्होंने देखा कि भारत और अन्य विकासशील देशों में ज्यादातर एजूकेशन सिस्टम एंड्रॉइड प्लेटफॉर्म बेस्ड है। हालांकि, स्मार्टफोन या टैबलेट पर एजूकेशन के आप्शन बिल्कुल लिमिटेड होते हैं। इसका हल निकालने के लिए दोनों दोस्तों ने एक ऐसा लैपटॉप बनाने के बारे में सोचा, जिसमें स्मार्टफोन की एंड्रॉइड सुविधाएं भी हों।
प्राइमबुक की खासियत
चित्रांशु और अमन का सबसे बड़ा योगदान उनके द्वारा डिज़ाइन किया गया प्राइमबुक लैपटॉप है। यह खासतौर पर छात्रों के लिए तैयार किया गया है। यह लैपटॉप हल्का और छोटा है, जिससे इसे कहीं भी ले जाना आसान है। इसमें कंपनी का खुद का विकसित किया गया एंड्रॉइड 11-बेस्ड प्राइमओएस चलता है। यह दो वेरिएंट्स में उपलब्ध है। पहले वैरिएंट में 4G सिम और वाई-फाई दोनों से इंटरनेट चलाने की फेसिलिटी है। दूसरा वैरिएंट प्राइमबुक वाई-फाई केवल वाई-फाई से चलता है। दोनों लैपटॉप की स्क्रीन 11.6 इंच है। 4GB रैम और 64GB स्टोरेज है। 2GHz मीडियाटेक प्रोसेसर (MT8183 और MT8788), USB, टाइप-C, मिनी HDMI, माइक्रोSD कार्ड रीडर, और 3.5mm जैक है। लैपटॉप का वजन मात्र 1.065 किलोग्राम है।
शार्क टैंक इंडिया से ब्रांड को मिली नई पहचान
जनवरी 2023 में, शार्क टैंक इंडिया पर प्राइमबुक दिखाई दिया। अमन गुप्ता और पीयूष बंसल ने 3% इक्विटी के बदले 75 लाख रुपये का इंवेस्टमेंट किया। इससे ब्रांड को बड़ी पहचान मिली, इसकी मार्केटिंग स्ट्रांग हुई। मार्च 2023 में प्राइमबुक ने अपने लैपटॉप कॉमर्शियल रूप से लॉन्च किए। साल 2023-24 में 22,000 लैपटॉप बिके। कंपनी ने 35 करोड़ रुपये का कारोबार किया। मौजूदा फाइनेंशियल ईयर में अब तक 40,000 लैपटॉप बेचकर लगभग 55-60 करोड़ रुपये का कारोबार कर चुके हैं। साल 2024 के अंत तक कंपनी का लक्ष्य 60,000 लैपटॉप बेचना और 80 करोड़ रुपये का टर्नओवर हासिल करना है।