यूपी की ये लड़की 1988 में पैदा हुई, फिर कैसे खड़ी कर दी 2300 करोड़ की कंपनी? आइए जानते हैं

By Rajkumar Upadhyaya  |  First Published Jan 23, 2025, 10:51 AM IST

1988 में यूपी में जन्मीं सौम्या सिंह राठौर ने अपनी अनोखी सोच और मेहनत से 2300 करोड़ की गेमिंग कंपनी WinZO खड़ी की। जानें उनकी सफलता की कहानी।

Success Story: यूपी के एक छोटे-से शहर से ताल्लुक रखने वाली सौम्या सिंह राठौर ने छोटी सी उम्र में असंभव को भी संभव कर दिखाया। 1988 में जन्मीं सौम्या का बचपन से ही नई चीजें सीखने में इंटरेस्ट था। उनका यही इंटरेस्ट उनके करियर के लिए वरदान साबित हुई। अपनी इसी सोच के दम पर उन्होंने भारत के सबसे बड़े सोशल गेमिंग प्लेटफॉर्म WinZO को खड़ा किया, जिसकी वैल्यूएशन आज 2300 करोड़ रुपये से भी अधिक है।

सौम्या सिंह राठौर एजूकेशन

सौम्या ने अपनी शुरुआती पढ़ाई उत्तर प्रदेश से की। पढ़ाई में हमेशा से अव्वल रहीं सौम्या ने यूनिवर्सिटी ऑफ मैनचेस्टर से मास्टर्स की डिग्री हासिल की। इसके बाद जनवरी 2009 में उन्होंने KPMG में एसोसिएट के रूप में करियर की शुरुआत की। लेकिन सौम्या के मन में हमेशा कुछ अलग और बड़ा करने की चाह थी।

इन छोटे-छोटे कदमों से हासिल की बड़ी मंजिल

सौम्या ने बेनट कोलमैन एंड कंपनी लिमिटेड और टाइम्स नेटवर्क में काम करते हुए कई सफल प्रोजेक्ट्स पर काम किया। छह साल के कॉर्पोरेट करियर के बाद उन्होंने अपने कंफर्ट ज़ोन से बाहर निकलने का बड़ा फैसला लिया। 2015 में, बैकपैकर ट्रैवल स्टार्टअप ZO Rooms की कोर टीम को जॉइन किया। हालांकि, Oyo और ZO के बीच विवाद के कारण यह सफर ज्यादा लंबा नहीं चला।

कैसे शुरू हुआ WinZO?

साल 2017 में सौम्या ने अपने सहयोगी पवन नंदा के साथ मिलकर WinZO की शुरुआत की। इंडियन मार्केट को ध्यान में रखते हुए एक ऐसा प्लेटफॉर्म तैयार किया, जो टियर-2 और टियर-3 शहरों के लोगों के लिए गेमिंग का नया एक्सपीरियंस लेकर आया। WinZO पर यूजर्स 2 से 25 रुपये की फीस देकर रियल-टाइम मल्टीप्लेयर गेम्स खेल सकते थे और अवार्ड जीत सकते थे। यह प्लेटफॉर्म 25 लोकल लैंग्वेज में अवेलबल था और इसमें भारतीय ट्रेडिशनल गेम, जैसे क्रिकेट, कैरम और फ्रूट स्मैश, शामिल किए गए।

एक साल में 50 लाख तक पहुंचा WinZO का यूजर बेस

सिर्फ एक साल में WinZO का यूजर बेस 50 लाख तक पहुंच गया। औसतन यूजर्स इस प्लेटफॉर्म पर 55 मिनट रोजाना बिताने लगे। 2018 में कंपनी ने कलारी कैपिटल से 3.3 करोड़ रुपये की फंडिंग हासिल की। 2019 तक, WinZO के पास 2 करोड़ यूजर हो गए। फरवरी 2019 में उन्होंने 35.4 करोड़ रुपये की अतिरिक्त फंडिंग जुटाई। कंपनी ने 50 से अधिक इंडी गेम डेवलपर्स के साथ पार्टनरशिप की और उनका प्लेटफॉर्म पर गेम्स होस्ट करना शुरू किया।

सोशल गेमिंग प्लेटफॉर्म WinZO वैल्यूएशन

2022 में, WinZO ने इंडियन क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान एमएस धोनी को ब्रांड एंबेसडर बनाया। यूट्यूबर्स कैरी मिनाती और भुवन बाम के साथ पार्टनरशिप कर कंपनी ने खुद को यूथ के बीच पॉपुलर बनाया। मौजूदा समय में WinZO के 175 मिलियन (17.5 करोड़) यूजर्स हैं। 691 करोड़ रुपये की सालाना आय है। 2300 करोड़ रुपये की कंपनी वैल्यूएशन और 5 अरब मंथली ट्रांजैक्शन है। अब कंपनी के पास 100 से ज्यादा गेम्स है और यह भारत सबसे बड़ा सोशल गेमिंग प्लेटफॉर्म बन चुका है।

ये भी पढें- सरकारी नौकरी छोड़ी, बिजनेस चुना, अब टर्नओवर करोड़ों में 

click me!