EPFO Interest Credit 2022-23: लाखो कर्मचारियों को दिवाली उपहार, कैसे चेक करे ऑनलाइन पीएफ बैलेंस?

By Rajkumar Upadhyaya  |  First Published Nov 11, 2023, 3:04 PM IST

EPFO Interest Credit 2022-23 News: पीएफ खाताधारकों के लिए दीवाली के मौके पर अच्छी खबर है। कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) ने कर्मचारियों के पीएफ खातों में ब्याज जमा करने का काम शुरू कर दिया है। पिछले वित्तीय वर्ष 2022-23 के लिए ब्याज दर 8.15 फीसदी है।

epfo credit news 2022 23 government starts interest deposit diwali gift for employees how to check pf balance online zrua

EPFO Interest Credit 2022-23 News: पीएफ खाताधारकों के लिए दीवाली के मौके पर अच्छी खबर है। कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) ने कर्मचारियों के पीएफ खातों में ब्याज जमा करने का काम शुरू कर दिया है। पिछले वित्तीय वर्ष 2022-23 के लिए ब्याज दर 8.15 फीसदी है। रिपोर्ट्स के अनुसार, केंद्रीय श्रम मंत्री भूपेन्द्र यादव का कहना है कि करीब 24 करोड़ से अधिक खातों में ब्याज की धनराशि जमा की जा चुकी है। संभव है कि खातों में जमा की गई ब्याज की धनराशि दिखने में थोड़ा समय लगे। आपको बता दें कि EPFO पीएफ अकाउंट होल्डर्स की धनराशि को कई जगहों पर निवेश करता है। उससे होने वाली कमाई का एक हिस्सा ब्याज के रूप में पीएफ अकाउंट होल्डर्स को दिया जाता है। इसका फायदा 7 करोड़ से अधिक लोगों को मिलेगा।

आपको बता दें कि कर्मचारियों की बेसिक सैलरी के एक हिस्से पर ईपीएफ की कटौती होती है। संगठित क्षेत्र में काम करने वाले एम्पपालई की बेसिक सैलरी पर यह कटौती 12 फीसदी होती है। एम्पलॉयर ईपीएफ के लिए जितनी धनराशि की कटौती करता है। उसका 8.33 फीसदी हिस्सा कर्मचारी पेंशन योजना में जाता है। शेष 3.67 फीसदी धनराशि ईपीएफ में जाती है। पिछले साल साफ्टवेयर अपग्रेडेशन चल रहा था। जिसकी वजह से पीएफ अकाउंट होल्डर्स के अकाउंट्स में इंटरेस्ट का पैसा देर से आया। इस तरह समझिए कि यदि आपके अकाउंट में एक लाख रुपये जमा हैं तो उस पर आपको 8,150 रुपये ब्याज मिलेगा। पिछली बार ब्याज 8.1% फीसदी था। देखा जाए तो इस बार ईपीएफ अकाउंट में जमा एक लाख धनराशि पर 50 रुपये ज्यादा मिलेगा।

कैसे करें अपने पीएम खाते का बैलेंस

आप अपने पीएफ खाते का बैलेंस घर बैठे आनलाइन चेक कर सकते हैं। बस आपको ईपीएफओ की आधिकारिक वेबसाइट epfindia.gov.in पर जाना होगा। साइट पर ई-पासबुक आप्शन पर क्लिक करना होगा। उसके बाद आपको अपना UAN नंबर, पासवर्ड और कैप्चा दर्ज करना होगा। उसके बाद आपको अपने पीएफ खाते से जुड़ी जानकारी दिखाई देने लगेगी। मेंबर आईडी का विकल्प सेलेक्‍ट करने पर E-Passbook में पीएफ बैलेंस दिखाई देगा।

एसएमएस और मिस्ड कॉल से भी कर सकते हैं जानकारी

आप अपने पीएफ अकाउंट के बैलेंस के बारे में मिस्ड कॉल या एसएमएस के जरिए भी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। आपको अपने उसी मोबाइल नम्बर से मिस्ड कॉल करनी है, जो आपके पीएफ अकाउंट से लिंक्ड है। उस मोबाइल नम्बर से 011-22901406 पर मिस्ड-कॉल करने पर PF बैलेंस के बारे में मैसेज प्राप्त होगा। एसएमएस से जानकारी के लिए आपको UAN नंबर ईपीएफओ के साथ रजिस्टर्ड होना चाहिए। अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से EPFOHO UAN लिखकर 7738299899 नम्बर पर एसएमएस करना होगा। भाषा का विकल्प चुनना होगा। जैसे-मैसेज में हिंदी के लिए EPFOHO UAN HIN लिखना होगा। फिर मैसेज करें और आपको पीएफ बैलेंस के बारे में जानकारी प्राप्त हो जाएगी।

ऐप से भी चेक कर सकते हैं बैलेंस

उमंड ऐप डाउनलोड कर अपना मोबाइल नम्बर रजिस्टर्ड कर लॉगिन करें। टॉप लेफ्ट कॉर्नर में मेन्यू दिखाई देगा। उसके जरिए ‘Service Directory’ पर जाएं। यहां ईपीएफओ विकल्प सर्च करें। वहां क्लिक कर View Passbook में जाएं। फिर UAN नंबर और OTP दर्ज कर बैलेंस देखें।

ये भी पढें-WhatsApp News: अब व्हाट्सएप पर दिखाए जांएगे Ads, लॉन्च हो सकता है प्रीमियम सब्सक्रिप्शन, पढें पूरी जानकारी 

Tag Imagetags
vuukle one pixel image
click me!
vuukle one pixel image vuukle one pixel image