WhatsApp News: क्या WhatsApp पर​ विज्ञापन दिखेंगे? आप भी बीते महीनों में इस विचार से गुजरे होंगे तो आपको बता दें कि WhatsApp में ऐड दिख सकता है। खुद WhatsApp चीफ कैथकार्ट ने ब्राजील के एक मीडिया हाउस से बातचीत के दौरान इसकी पुष्टि की है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, WhatsApp के मेन इन बॉक्स चैट में विज्ञापन नहीं दिखेंगे। पर दो अलग अलग सेक्शन में यह विज्ञापन दिखाए जाएंगे। हालांकि यह अभी तक साफ नहीं हो सका है कि WhatsApp के वह दो सेक्शन कौन से हैं। जिनमें विज्ञापन दिखाया जाएगा। आपको बता दें कि ​बीते सितम्बर महीने में कैथकार्ट ने WhatsApp पर एड संबंधी बातों को नकार दिया था। पर अब उनके बयान के बाद पिक्चर क्लियर हो गई है। 

 WhatsApp के स्टेटस और चैनल पर दिख सकते हैं विज्ञापन

बताया जा रहा है कि  WhatsApp के स्टेटस सेक्शन और चैनल में विज्ञापन नजर आ सकते हैं।  WhatsApp चीफ कैथकार्ट के बयान के बाद यह तो साफ हो गया है कि  WhatsApp पर ऐड आएगा। पर इसकी शुरुआत कब से होगी। अभी यह पता नहीं चल सका है। आपको बता दें कि सबसे पहले साल 2019 में  WhatsApp पर ऐड आने की खबर चर्चा में आई थी। पर तब कम्पनी ने आधिकारिक तौर पर उस खबर की पुष्टि नहीं की थी। 

प्रीमियम सब्सक्रिप्शन भी लॉन्च कर सकता है WhatsApp

WhatsApp चीफ कैथकार्ट के यह स्वीकारने के बाद कि इस चैट प्लेटफार्म पर ऐड दिखेगा। लोगों की रूचि यह जानने में बढ गई है कि  WhatsApp पर ऐड किस फॉर्मेट में दिखेगा। क्या  WhatsApp पर ऐड फीचर इंस्टाग्राम और फेसबुक स्टोरीज की तरह दिखेगा या  WhatsApp का ऐड दिखाने का फॉर्मेट कुछ अलग हटकर होगा। बहरहाल, बताया जा रहा है कि  WhatsApp शुरुआत में सभी तरह के एकाउंट पर ऐड शो करेगा। संभव है कि आने वाले समय में  WhatsApp प्रीमियम सब्सक्रिप्शन का भी आप्शन लाए। यूजर्स को एड फ्री एक्सपेरियंस के लिए प्रीमियम सब्सक्रिप्शन लेने की बाध्यता भी हो सकती है।

ये भी पढें-3 बार इंटरव्यू से लौटीं, 6th अटेम्पट में बनीं UPSC टॉपर, ये है IAS अहिंसा जैन की सक्सेस स्टोरी...