लाेकसभा चुनाव 2024: पश्चिम बंगाल की 3 रिजर्व सीटों पर 10 करोड़पति कैंडीडेट आजमा रहे किस्मत

By Surya Prakash Tripathi  |  First Published Apr 9, 2024, 12:04 PM IST

लोकसभा चुनाव 2024 के पहले चरण का मतदान 19 अप्रैल को होगा। इस दिन पश्चिम बंगाल की 3 लोकसभा सीटो के लिए मतदाता अपने पसंद का सांसद चुनेंगे। इन तीनों सीटों पर कुल 37 प्रत्याशी सांसद बनने की जोर आजमाईश कर रहे हैं। इनमें सबसे बड़ी बात यह है कि तीनों रिजर्व सीटें हैं।

कोलकाता। लोकसभा चुनाव 2024 के पहले चरण का मतदान 19 अप्रैल को होगा। इस दिन पश्चिम बंगाल की 3 लोकसभा सीटो के लिए मतदाता अपने पसंद का सांसद चुनेंगे। इन तीनों सीटों पर कुल 37 प्रत्याशी सांसद बनने की जोर आजमाईश कर रहे हैं। इनमें सबसे बड़ी बात यह है कि तीनों रिजर्व सीटें हैं। इन पर चुनावी फतह के लिए उतरे उम्मीदवारों में 10 कैंडीडेट करोड़पति हैं। यह दावा इन कैंडीडेटों ने अपने चुनावी हलफानामें में किया है। 

BJP-TMC के 2-2, कांग्रेस, CPI (M) एवं RSP के 1-1 प्रत्याशी करोड़पति
पश्चिम बंगाल की जिन 3 लोकसभा सीटों पर पहले चरण में मतदान होगा, उनमें जलपाईगुड़ी , कूच बिहार SC कोटे और अलीपुरद्वार ST कोटे के कैंडीडेटों के लिए आरक्षित है। जिन पर कुल 37 उम्मीदवार ताल ठोक रहे हैं।  पश्चिम बंगाल इलेक्शन वॉच और एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (ADR) ने प्रत्याशियों के हलफनामों की जांच की। जांच के बाद ADR ने बताया कि 3 निर्दलीय, 2-2 भाजपा और तृणमूल कांग्रेस  और CPI (M)  एवं RSP के एक-एक उम्मीदवार करोड़पति हैं।

3 सीटों पर 37 उम्मीदवार, 1 अशिक्षित तो 20 कैंडीडेट है ग्रेजुएट
जलपाईगुड़ी (SC) लोकसभा सीट से चुनाव लड़ रहे CPI (M) के देबराज बर्मन के पास 3,89,89,468 रुपये की संपत्ति है, जो सबसे ज्यादा अमीर हैं। अलीपुरद्वार (ST) से चुनाव लड़ रहे SUCI के चंदन ओरांव 12,117 रुपये की कुल संपत्ति के साथ सबसे गरीब हैं। जांच में पाया गया कि 5 उम्मीदवारों ने अपने खिलाफ आपराधिक मामले घोषित किए हैं। जिनमें से 4 के खिलाफ गंभीर अपराध दर्ज हैं। 37 में से 16 उम्मीदवारों की शैक्षिक योग्यता कक्षा 8 और 12 के बीच है, जबकि 20 स्नातक हैं या उच्च शिक्षा की डिग्री है। एक प्रत्याशी ने खुद को अनपढ़ बताया है।  21 उम्मीदवारों ने अपनी आयु 25 से 50 वर्ष के बीच घोषित की है, जबकि 15 नामांकित व्यक्ति 51 से 70 वर्ष के बीच हैं। एक उम्मीदवार की उम्र 71 वर्ष है। 

ये भी पढ़ें...
साइक्लिंग चैंपियनशिप के इस विजेता को निर्वाचन आयोग ने दी नई जिम्मेदारी, बताया ये मकसद

click me!