मंडी।  हिमाचल प्रदेश में युवाओं को मतदान के लिए प्रोत्साहित करने और मतदाताओं को उनके वोट के मूल्य के बारे में जागरूक करने के लिए मंडी जिले के ऊपरी समखेतर के रहने वाले 44 वर्षीय साइकिल चालक जसप्रीत पाल को राज्य चुनाव ने आइकन घोषित किया है।  लोकतंत्र के महाउत्सव लोकसभा चुनाव 2024 के लिए राज्य चुनाव विभाग की ओर से मुख्य निर्वाचन अधिकारी (CEO) मनीष गर्ग और जसप्रीत पाल ने सोमवार को एक समझौता दस्तावेज पर हस्ताक्षर किए।

अब तक कई प्रतियोगिताओं में विजेता बन चुके हैं जसप्रीत पाल
जसप्रीत पाल एक शौकीन साइकिल चालक के साथ-साथ पेशेवर फोटोग्राफर हैं। इसके अलावा उन्होंने बाल साक्षरता, पर्यावरण संरक्षण आदि में भी बहुत योगदान दिया है। जसप्रीत पाल के साथ बातचीत करते हुए सीईओ मनीष गर्ग ने मतदाता जागरूकता और जनसंचार के लिए राज्य भर में एक साइकिल रिले रैली आयोजित करने का सुझाव दिया। इससे पहले मीडिया से बातचीत करते हुए सीईओ मनीष गर्ग ने कहा कि अब तक जसप्रीत पाल ने विभिन्न दुर्गम इलाकों में लगभग 21 हजार किलोमीटर की दूरी साइकिल से तय की है। उन्होंने फायर फॉक्स चैलेंज साइक्लिंग चैंपियनशिप जीती है और 2021 में MTB चैंपियनशिप में दूसरे स्थान पर रहे थे।

निर्वाचन आयोग ने कहा कि वोटिंग के साथ हेल्थ के प्रति युवाओं को किया जाएगा जागरुक
सीईओ मनीष गर्ग ने कहा कि  जसप्रीत को शामिल करने के पीछे का मकसद  राज्य के शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों के युवाओं को वोट देने के साथ-साथ फिट रहने के लिए भी जागरुक करना है। हिमाचल प्रदेश की 4 लोकसभा सीटों के लिए चुनाव और 6 बागी कांग्रेस विधायकों की अयोग्यता और अंततः उनके भाजपा में शामिल होने के कारण खाली हुई 6 विधानसभा सीटों के लिए उपचुनाव 1 जून को होंगे। मतगणना 4 जून को होगी। 

ये भी पढ़ें...
मोदी को फिर PM बनाने के लिए इस फिल्मी एक्टर ने काली मां को काटकर चढ़ा दी अंगुली-खून से लिखा 'मोदी सबसे महान'