Banda Jail News: अतीक...राजाभैया...सुंदर भाटी का भी ठिकाना रही है बांदा जेल...70 CCTV कैमरे रखते हैं नजर

By Surya Prakash TripathiFirst Published Mar 30, 2024, 3:02 PM IST
Highlights

यूपी में यूं तो कई चर्चित जेल हैं लेकिन इन दिनों बांदा जेल खास चर्चा में आ गई है। जिसकी सबसे बड़ी वजह इस जेल के अंदर करीब 26 महीने गुजारने वाले मुख्तार अंसारी की मौत। परिवार  ने जब से मुख्तार की मौत का कारण जेल के अंदर खाने में  जहरीला पदार्थ देने का आरोप लगाया है, तब से हड़कंप मच गया है।

बांदा। यूपी में यूं तो कई चर्चित जेल हैं लेकिन इन दिनों बांदा जेल खास चर्चा में आ गई है। जिसकी सबसे बड़ी वजह इस जेल के अंदर करीब 26 महीने गुजारने वाले मुख्तार अंसारी की मौत। परिवार  ने जब से मुख्तार की मौत का कारण जेल के अंदर खाने में जहरीला पदार्थ देने का आरोप लगाया है, तब से हड़कंप मच गया है। डीएम दुर्गा शक्तिनाग पाल ने घटना के तुरंत बाद ही मुख्तार के मौत की न्यायिक जांच के आदेश  दे दिए थे। अब इस बांदा जेल में मुख्तार के मौत की जांच करने न्यायिक आयेग की टीम भी पहुंच गई है। बांदा जेल में इससे पहले भी कई कुख्यात अपराधी और माफिया कैद रह चुके हैं। 

 

160 साल पुरानी है बांदा जेल 
यूपी की बांदा जेल का निर्माण वर्ष 1860 ईस्वी में हुआ था। देश की आजादी के बाद से बांदा जेल कुख्यात डकैत और माफिया बंद रहे हैं। पिछले 26 महीने से मुख्तार इसी जेल की बैरक नंबर-16 में बंद था। 2021 में सुप्रीम कोर्ट ने मुख्तार अंसारी को पंजाब की रोपड़ जेल से यूपी ट्रांसफर करने का आदेश दिया था। सरकार ने उसे बांदा जिला कारागार भेज दिया था, क्योंकि बांदा जेल में सुरक्षा के कड़े इंतजाम होता है। 

567 क्षमता वाली जेल में कैद हैं 1500 से ज्यादा कैदी
बांदा जेल इससे पहले प्रयागराज का माफिया अतीक अहमद, कुंडा, प्रतापगढ़ विधायक एवं पूर्व मंत्री रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया का ठिकाना रही है। इनके अलावा यहां परमेश्वर द्विवेदी, कुख्यात बदमाश अनिल दुजाना और डकैत सुंदर भाटी लंबे समय तक रहे हैं। बांदा जेल की क्षमता की बात करें तो यहां  567 कैदियों को रखने की क्षमता है, लेकिन वर्तमान में यह संख्या 3 गुना के आस पास है। सूत्रों के अनुसार वर्तमान में बांदा जेल में 1500 के करीब लोग कैद हैं। 

 

43.50 एकड़ में फैली है जेल 
यूपी जेल विभाग के मुताबिक बांदा जेल 43.50 एकड़ में बनी है। जिसमें से 4.30 एकड़ जमीन कृषि के लिए है। 23.75 एकड़ जमीन रेसिडेंसियल है, जबकि 15.05 एकड़ जमीन में अन्य कामों के लिए है। यूपी पुलिस के अनुसार सुरक्षा और निगरानी के लिहाज से जेल में 70 CCTV कैमरे लगे हैं।

ये भी पढ़ें.....
Mukhtar Ansari News: बांदा जेल...बैरक नंबर 16...बर्तन से लेकर बिस्तर तक...न्यायिक जांच टीम ने खंगाला

click me!