कौन हैं हर्ष जैन ? जिसकी कंपनी पर GST ने लगाया 25,000 करोड़ का टैक्स

By Anshika Tiwari  |  First Published Sep 26, 2023, 5:33 PM IST

GST TAX: जीएसटी इंटेलिजेंस महानिदेशालय (DGGI) ने ऑनलाइन गेमिंग कंपनियों को GST चोरी का नोटिस और कारण बताओ नोटिस जारी किया है। अभी तक के इतिहास में Dream-11 को 25,000 करोड़ से ज्यादा का GST नोटिस भेजा गया है। जिसके बाद कंपनी ने बॉम्बे हाइकोर्ट का रुख किया है। 

न्यूज डेस्क। जीएसटी इंटेलिजेंस महानिदेशालय (DGGI) ने 55,000 हजार करोड़ की GST चोरी को लेकर ऑनलाइन प्लेटफार्म गेमिंग कंपनियों को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। जिसमें से सबसे ज्यादा स्पोर्ट्स प्लेटफॉर्म ड्रीम-11 (Dream-11) को 25,000 करोड़ से ज्यादा का GST नोटिस भेजा गया है। बता दें, ये अभी तक का देश में किसी कंपनी को जारी किया गया सबसे बड़ा इनडायरेक्ट टैक्स (indirect tax) नोटिस है।

DGGI के नोटिस पर HC पहुंचे ड्रीम-11 के CEO 

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो DGGI के कारण बताओ नोटिस पर ड्रीम-11 के CEO हर्ष जैन ने बॉम्बे हाईकोर्ट का रुख किया है। याचिका में कहा गया है कि आने वाले कुछ दिनों में इस तरह के कई और नोटिस मिल सकती है। DGGI द्वारा गेमिंग कंपनियों से उठाई गई टोटल GST मांग एक लाख करोड़ रुपए तक पहुंच सकती है। गौरतलब है, ऑनलाइन गेमिंग पर GST परिषद द्वारा 28 फीसदी GST लगाने का फैसले के बाद कारण बताओ नोटिस भेजे गए हैं। 

अन्य गेमिंग प्लेटफॉर्मों को भेजा गया नोटिस

Dream-11 के अलाास प्ले गेम्स 24×7 और उसके सहयोगियों रम्मीसर्कल और my11 सर्कल को 20 हजार करोड़ के GST बकाया होने का नोटिस जारी किया गया है। इससे इतर हेड डिजिटल वर्क्स को पांच हजार करोड़ से ज्यादा नोटिस भेजा गया है। वहीं इससे पहले गेम्सक्राफ्ट को 21,000 करोड़ का टैक्स नोटिस भेजा गया था। हालांकि कंपनी ने SC का रूख किया था। जिसके बाद सुप्रीम कोर्ट ने GST कर को रद्द करने वाले हाईकोर्ट के फैसले पर रोक लगा दी। मामले की अगली सुनवाई महीने के अंत तक हो सकती है। वहीं 16 सितबंर को गेम्सक्राफ्ट ने गेजमजी सुपरएप को बंद कर दिया है। 

65,000 करोड़ की कंपनी है Dream-11

बीते कुछ सालों में भारत में  Dream-11 काफी फेमस हुआ है। IPL के दौरान इस प्लेटफॉर्म की जबरदस्त मांग होती है। बिजनेसमैन मैग्नेट आनंद जैन के बेटे हर्ष जैन (Harsh Jain) ने 2008 में दोस्ता भावित शेठ के साथ Dream-11 की स्थापना की थी। आज के वक्त ड्रीम-11  65,000 करोड़ की कंपनी है। वहीं इस प्लेटफॉर्म पर लगभग 150 मिलियन एक्टिव यूजर्स हैं। हर्ष जैन (Harsh Jain) कंपनी के CEO हैं। हर्ष ने पॉडकास्ट में बताया था कि 2012 में उनकी टीम ने 150 वेंचर कैपिटलिस्ट से कॉन्टेक्ट किया था लेकिन सभी ने उनका ऑफर ठुकरा दिया था। आज ये कंपनी नए-नए मुकाम हासिल कर रही है। 

ये भी पढ़ें- IIT, NIT या IIM से नहीं पढी हैं ये लड़कियां, हाई सैलरी वाली जॉब हासिल कर रचा इतिहास

click me!