नई दिल्‍ली। आज हम आपको ऐसे स्टूडेंट के बारे में बताने जा रहे हैं, जो IIM, IIT या NIT से पढ़ी नहीं है और न ही इंजीनियर है। फिर भी कारपोरेट सेक्टर में मोटी सैलरी पर जॉब मिलने के बाद चर्चा में है। हम बात कर रहे हैं, नरसी मोनजी इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज (NMIMS), हैदराबाद की छात्रा मालिसा फर्नांडिस की। उन्हें एक्सिस बैंक में 10.05 लाख का प्लेसमेंट मिला है। मालिसा बैचलर्स ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन (BBA) की 2023 बैच की छात्रा रही हैं। 

NMIMS से मालिसा ने किया है BBA

एक्सिस बैंक ने मालिसा फर्नांडीस को कॉपोरेट कम्युनिकेशन में डिप्टी मैनेजर के पद पर नौकरी दी है। मालिसा ने अपने लिंक्डइन एकाउंट पर खुद यह जानकारी शेयर करते हुए खुशी जाहिर की है। मालिसा कहती हैं कि मुंबई में प्रतिष्ठित एक्सिस हाउस से अपना करियर शुरु करना उत्साह बढ़ाने वाला है। मैं बैंक की टीम में शामिल होने और अपना योगदान देने के लिए रोमांचित हूॅं।

इधर डिग्री पूरी हुई उधर प्लेसमेंट

मालिसा फर्नांडीस की महीने भर पहले ही उनकी NMIMS से बैचलर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन की डिग्री पूरी हुई है। उन्हें सम्मानित भी किया गया। मालिसा कहती हैं कि तीन साल की यह यात्रा बेहतरीन अनुभव से कहीं ज्यादा है। इस दरम्यान बहुत कुछ सीखा। जिसने मुझे मंजिल तक पहुंचाया।

सृजन अग्रवाल ने भी रचा इतिहास

हालिया, यूपी की सृजन अग्रवाल ने भी माइक्रोसाफ्ट में 50 लाख रुपये पैकेज पर नौकरी हासिल कर इतिहास रच दिया। रिपोर्ट्स के मुताबिक सृजन कानपुर के डॉ. अंबेडकर इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी फॉर हैंडीकैप्ड (AITH) की छात्रा हैं। कंप्यूटर साइंस में बीटेक सृजन अग्रवाल की लिंक्डइन प्रोफाइल के अनुसार, बी.टेक के दूसरे वर्ष में उन्होंने माइक्रोसॉफ्ट में इंटर्न के रूप में काम किया था। बेंगलुरु से इंटर्नशिप पूरी की थी और अब माइक्रोसॉफ्ट ने उन्हें 50 लाख रुपये सालाना पैकेज का जॉब ऑफर किया है।

ये भी पढें-एक किडनी वाला स्प्रिंटर दिला चुका है चांदी, ऑर्गन ट्रांसप्लांट कराए लोगों में कॉन्फिडेंस