नई दिल्ली: कश्मीर की 9 वर्षीय अतीका मीर ने ले मान्स कार्ट इंटरनेशनल सर्किट में रोतैक्स चैलेंज इंटरनेशनल ट्रॉफी जीतकर एक नई उपलब्धि हासिल की है। वह दुनिया की सबसे कम उम्र की महिला मोटरस्पोर्ट ड्राइवरों में से एक बन गई हैं। इस उम्र में जब बच्चे खिलौनों से खेलते हैं, अतीका ने बड़े धुरंधरों को पछाड़ दिया है।
अतीका मीर कौन हैं?
अतीका मीर श्रीनगर के निशात इलाके की निवासी हैं और युवा महिला कार्टिंग की सनसनी बन चुकी हैं। उनके पिता, असिफ नजीर मीर, साल 2000 में भारत के पहले नेशनल कार्टिंग चैंपियन थे और उन्होंने ही अतीका को गाइड किया। अतीका ने 6 साल की उम्र में ही अंतरराष्ट्रीय कार्टिंग चैंपियनशिप में पेशेवर के रूप में शामिल होकर भारत का नाम ऊंचा किया।
अतीका के प्रमुख रिकॉर्ड्स
ले मान्स सर्किट में सक्सेस
अतीका मीर ने ले मान्स सर्किट में रोतैक्स चैलेंज इंटरनेशनल ट्रॉफी जीती, जिसमें 40 देशों के 318 ड्राइवर शामिल हुए थे। उन्होंने डैन हॉलैंड रेसिंग (डीएचआर) टीम के लिए लैंडो नॉरिस कार्ट में रेस लगाकर यह ट्रॉफी जीती। अतीका की माइक्रोमैक्स श्रेणी में कुल 36 ड्राइवर शामिल थे।
इस इवेंट में शामिल होने वाली इकलौती एशियाई लड़की
अतीका ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि यूरोप में पहली जीत से वह बहुत खुश हैं और परिवार के समर्थन से यह मुकाम हासिल किया। वह अगले महीने यूके में आयोजित विश्व प्रसिद्ध कार्टमास्टर्स चैंपियनशिप में भी शामिल होंगी और इटली में आयरन डेम्स यंग टैलेंट इवेंट में नामित होने वाली एशिया की एकमात्र लड़की हैं। अतीका मीर की यह यात्रा साबित करती है कि उम्र केवल एक संख्या है और दृढ़ संकल्प से कोई भी लक्ष्य प्राप्त किया जा सकता है।
ये भी पढें-दुनिया में सबसे पॉवरफुल पासपोर्ट 2024 की लिस्ट जारी, देखें भारत का स्थान...