अमेज़न ने अगस्त में मनीष तिवारी के इस्तीफे के बाद समीर कुमार को भारत के लिए नए अमेजन इंडिया हेड नियुक्त किया है। समीर कुमार अगस्त से अपनी नई भूमिका में कार्यभार संभालेंगे। जाने समीर कुमार के बारे में और भी बहुत कुछ।
Amazon के अनुभवी समीर कुमार अगस्त में मनीष तिवारी के इस्तीफे के बाद इंडिया Amazon हेड के रूप में कार्यभार संभालने के लिए तैयार हैं, ई-कॉमर्स दिग्गज ने बुधवार को एक रिलीज में ये जानकारी दी है। 1999 से Amazon के साथ काम कर रहे समीर कुमार ने टीम में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है, जिसने 2013 में Amazon.in के लॉन्च में मदद की।
इंडिया हेड के साथ अमेजॅन में ये कार्य भी देखते रहेंगे समीर
समीर कुमार अपनी नई स्थिति के अलावा तुर्की, दक्षिण अफ्रीका और मध्य पूर्व में Amazon के कंज्यूमर बिजिनेसेस का नेतृत्व करना जारी रखेंगे। ऑर्गेनाईजेशन में उनकी वेस्ट एक्स्पर्टीज Amazon के सबसे बड़े मार्केट्स में से एक में ऑपरेशन के मैनेजमेंट की उनकी नई स्थिति में काम आएगी।
बदल गई समीर कुमार की पोस्टिंग कैटेगरी
Amazon वर्तमान में नेतृत्व परिवर्तन के दौर से गुजर रहा है। कुमार अब अमेज़न इंडिया के टॉप अधिकारियों सौरभ श्रीवास्तव (कैटेगरीज), हर्ष गोयल (डेली आवश्यक वस्तुएं), अमित नंदा (मार्केट) और आस्था जैन (Development Initiatives) के अंडर में होंगे। निगम के अनुसार उभरते देशों (Emerging Countries) में शापिंग एक्सपीरियंस के प्रभारी किशोर थोटा सीधे अग्रवाल को जवाब देंगे।
अमेजन की प्रॉयरिटी में है इंडियन मार्केट
अमेज़ॅन के उभरते मार्केट्स के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट अमित अग्रवाल ने कहा है कि भारत अमेज़न के लिए एक क्रिटिकल प्रॉयरिटी बना हुआ है और मैं आगे आने वाले अवसर को लेकर उत्साहित हूं, क्योंकि हम लाइफ और आजीविका को बदलना जारी रखते हैं। उभरते बाजारों में समीर के व्यापक अनुभव के साथ मैं फ्यूचर और भारत में कस्टमर्स एवं बिजिनेस दोनों के लिए हमारी स्कीमों के बारे में और भी अधिक आशावादी हूं।
पूर्व इंडिया हेड की भी की गई गई तारीफ
अग्रवाल ने मनीष तिवारी के योगदान को स्वीकार करते हुए कहा कि मैं Amazon.in को भारतीयों के लिए ऑनलाइन कुछ भी खरीदने और बेचने के लिए एक्चुअल स्टार्टिंग प्वाइंट बनाने में मनीष के नेतृत्व की सराहना करता हूं। मैं उन्हें उनके नेक्स्ट चैप्टर के लिए शुभकामनाएं देता हूं। अमेज़न द्वारा जारी एक बयान के अनुसार समीर कुमार बदलाव पर मनीष तिवारी के साथ मिलकर काम कर रहे हैं और 1 अक्टूबर से भारत के लिए ऑपरेशनल ड्यूटीज को संभालेंगे।
ये भी पढ़ें...
Rising Indian Celebrities 2024: जानें कौन हैं वो 8 इंटरपेन्योर, जो अपनी मेहनत से बदल रहे भारत के भविष्य