Supersonic Anti-submarine Missile System : 01 मई 2024 का दिन भारत के गौरवशाली इतिहास में दर्ज हो गया, क्योकि Defence Research and Development Organisation (DRDO) ने एक ऐसी सुपरसोनिक मिसाइल असिस्टेड रिलीज ऑफ टॉरपीडो (SMART) सिस्टम का सफल परीक्षण किया है, जिससे भारतीय नौसेना की ताकत कई गुना बढ़ गई है।
Supersonic Anti-submarine Missile System : 01 मई 2024 का दिन भारत के गौरवशाली इतिहास में दर्ज हो गया, क्योकि Defence Research and Development Organisation (DRDO) ने एक ऐसी सुपरसोनिक मिसाइल असिस्टेड रिलीज ऑफ टॉरपीडो (SMART) सिस्टम का सफल परीक्षण किया है, जिससे भारतीय नौसेना की ताकत कई गुना बढ़ गई है। भारतीय नौसेना अब समुद्र की गहराई में घुसकर दुश्मनों के परखच्चे उड़ाने में सक्षम हो गई है।
The Supersonic Missile-Assisted Release of Torpedo system was successfully flight-tested in Odisha today. | | pic.twitter.com/2NzoxPd7y5
— All India Radio News (@airnewsalerts)
Supersonic Anti-submarine Missile System को कहां से लॉच किया गया?
ओडिशा में बालासोर अब्दुल कलाम द्वीप के तट से बुधवार सुबह 8:35 पर स्मार्ट 03 मिसाइल का सफलतापूर्वक परीक्षण किया गया। इस मिसाइल को पहले नौसेना के लिए बनाया गया था। आज इसका लैंड वर्जन का टेस्ट किया गया। इस मिसाइल की क्या खासियतें हैं आइये जानते हैं।
Supersonic Anti-submarine Missile System क्यों बनाया गया?
SMART is a next-generation missile-based light-weight torpedo delivery system, designed and developed by the to enhance the anti-submarine warfare capability of the far beyond the conventional range of lightweight torpedo.pic.twitter.com/Y5utr0Jnwl
— All India Radio News (@airnewsalerts)
Supersonic Anti-submarine Missile System कैसी होती है ?
Supersonic Anti-submarine Missile System कैसे किया जाता है लॉन्च?
ये भी पढ़ें...
IAF C-17 विमान: स्वदेश में विकसित भारी प्लेटफॉर्म किया एयरड्रॉप