प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुजरात के जामनगर में वनतारा (Vantara) पशु बचाव और पुनर्वास केंद्र का उद्घाटन किया। जानें यहां की अनोखी सुविधाएं, वन्यजीवों के बचाव प्रयास और पीएम मोदी के इस दौरे की खास बातें।
Vantara Rescue Center: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार, 2 मार्च 2025 को गुजरात के जामनगर में स्थित वनतारा पशु बचाव और पुनर्वास केंद्र का भव्य उद्घाटन किया। यह केंद्र 2,000 से अधिक प्रजातियों और 1.5 लाख से अधिक दुर्लभ, संकटग्रस्त और बचाए गए वन्यजीवों का घर है। प्रधानमंत्री मोदी ने यहां विभिन्न दुर्लभ जानवरों से मुलाकात की और उनके संरक्षण प्रयासों को करीब से समझा।
वनतारा: एक अनोखा वन्यजीव पुनर्वास केंद्र (Wildlife Rehabilitation Center)
वनतारा केंद्र का उद्देश्य संकटग्रस्त वन्यजीवों का संरक्षण और पुनर्वास करना है। इसमें एशियाई शेर, हिम तेंदुआ, एक सींग वाला गैंडा, कैराकल, क्लाउडेड तेंदुआ जैसी लुप्तप्राय प्रजातियों के लिए विशेष देखभाल कार्यक्रम चलाए जाते हैं।
PM मोदी ने वन्यजीवों से की नजदीकी बातचीत
Hon’ble PM Shri inaugurated and visited the wildlife rescue, rehabilitation, and conservation centre in Vantara, . is home to more than 2,000 species and over 1.5 lakh rescued, endangered, and threatened animals. PM explored various facilities at… pic.twitter.com/91lfYSvd00
— Parimal Nathwani (@mpparimal)वन्यजीव अस्पताल: अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस
वनतारा केंद्र (Vantara Centre) में वन्यजीव अस्पताल भी है, जिसमें MRI, CT स्कैन, ICU, एनेस्थीसिया, कार्डियोलॉजी, नेफ्रोलॉजी, एंडोस्कोपी, और दंत चिकित्सा जैसी उन्नत सुविधाएं उपलब्ध हैं। पीएम मोदी ने MRI स्कैन के दौरान एक एशियाई शेर और ऑपरेशन थियेटर में जीवन रक्षक सर्जरी से गुजर रहे तेंदुए को भी देखा।
यह भी पढ़ें... PM किसान योजना में Big अपडेट! जानिए अब कैसे मिलेगा 19 किस्त का रुका हुआ पैसा?
वनतारा में वन्यजीवों के लिए प्राकृतिक आवास
वनतारा में जानवरों को उनके प्राकृतिक आवास के समान वातावरण में रखा जाता है। इसके अलावा, बचाए गए तोतों को उड़ान भरने के लिए मुक्त किया जाता है, जिससे वे पुनः अपने प्राकृतिक परिवेश में लौट सकें।
पीएम मोदी का संदेश: वन्यजीव संरक्षण में योगदान दें! (Vantara Centre)
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वनतारा केंद्र में डॉक्टरों, सहायक कर्मचारियों और वन्यजीव विशेषज्ञों से मुलाकात कर उनके कार्यों की सराहना की। उन्होंने वन्यजीव संरक्षण के प्रति जागरूकता बढ़ाने और प्राकृतिक संतुलन बनाए रखने के लिए देशवासियों से योगदान देने की अपील की।
भारत का सबसे बड़ा वन्यजीव पुनर्वास केंद्र है वनतारा (Vantara)
वनतारा पशु बचाव केंद्र न केवल भारत का सबसे बड़ा वन्यजीव पुनर्वास केंद्र है, बल्कि यह वन्यजीव संरक्षण की दिशा में एक ऐतिहासिक कदम भी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का यह दौरा वन्यजीवों के प्रति जागरूकता बढ़ाने और उनके संरक्षण को प्राथमिकता देने का एक महत्वपूर्ण संकेत है।
यह भी पढ़ें... National Safety Day 2025: इस बार क्या है खास? जानिए थीम और अहम जानकारी!