Rajasthan
Team MyNation | Updated: Dec 4, 2018, 8:04 PM IST
राजनीति राहुल गांधी के बस की नहीं है। पता नहीं वह इस छोटी सी बात को कब समझेंगे।
राजस्थान के झुंझनु में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए राहुल गांधी फिर से एक गलती कर गए। उन्होंने कुंभाराम लिफ्ट योजना को ‘कुंभकरण’ योजना कह दिया।
यह योजना राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के समय में चलाई गई थी। इस योजना के तहत राजस्थान के सूखे इलाकों में मीठा पानी पहुंचाने का प्रयोग किया जाना था। इसके लिए नहरें भी खोदी गई थीं।