Rajasthan
Team MyNation | Published: Nov 24, 2018, 5:19 PM IST
राहुल गांधी के करीबी और पंजाब के गिद्दड़वाहा से कांग्रेस विधायक राजा अमरिंदर सिंह बडिंग एक बार फिर चर्चा में हैं। राजस्थान में चुनाव प्रचार के दौरान बडिंग ने एक गांव में कांग्रेस प्रत्याशी को जिताने पर 'खांसी की दवा' यानी शराब में नहलाने का ऑफर दिया। उन्होंने कहा, अगर कांग्रेस प्रत्याशी को 20,000 वोट से जिताएंगे तो राजस्थान से पंजाब आने वाले हर आदमी को दिन में चाय और गुलाब जामुन और रात में 'खांसी की दवा' मिलेगी। उन्हें इसमें नहला भी दिया जाएगा। लेकिन ऐसा न करने वालों पर हम कुत्ते छोड़ देंगे। बडिंग का यह विवादित बयान सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।