mynation_hindi

रफ्तार की नई स्टार हिमा दास को पीएम और राष्ट्रपति ने दी बधाई

 
Published : Jul 13, 2018, 05:07 PM IST
रफ्तार की नई स्टार हिमा दास को पीएम और राष्ट्रपति ने दी बधाई

सार

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एथलेटिक्स के अंडर 20 वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप में हिमा दास की सफलता पर उन्हें बधाई दी है। फ़िनलैंड में चल रही इस प्रतियोगिता में हिमा ने स्वर्ण पदक जीता है।

एथलेटिक्स के किसी भी विश्व चैंपियनशिप में ऐसा करने वाली हिमा पहली भारतीय हैं। प्रधानमंत्री ने ट्वीट किया है कि हिमा ने वर्ल्ड अंडर 20 एथलेटिक्स के 400 मीटर रेस की स्पर्धा में गोल्ड मेडल जीत कर पूरे भारत को गौरवांवित किया है। हिमा पर हमें गर्व है। हिमा की इस सफ़लता पर उन्हें मुबारकवाद और हिमा की ये जीत देश के युवा एथलीटों के लिए प्ररेणादायी है।

हिमा ने आईएएफ वर्ल्ड अंडर 20 एथलेटिक्स में 400 मीटर की रेस में पहला स्थान हासिल करने पर उन्हें बधाई देते हुए राष्ट्रपति कोविंद ट्वीट किया है, रफ्तार की नई स्टार हिमा को 400 मीटर रेस में गोल्ड मेडल जीतने पर बहुत बधाई। एथलेटिक्स के ट्रैक से वर्ल्ड चैंपियनशिप में भारत को ये पहला गोल्ड मेडल है। यह असम और पूरे देश के लिए गर्व का दिन है। अब ओलंपिक पोडियम पर हिना को मेडल लेते हुए देखने का इंतज़ार है। 

PREV

Recommended Stories

पीएम मोदी ने हॉकी कप्तान और कोच से की बात, कहा- इतिहास लिखने के लिए आप सभी पर गर्व है
पीएम मोदी ने हॉकी कप्तान और कोच से की बात, कहा- इतिहास लिखने के लिए आप सभी पर गर्व है
Tokyo Olympic 2020: सिल्वर मेडल पर रवि दहिया को पीएम मोदी ने दी बधाई, बोले- 15 अगस्त को मिलने को उत्सुक
Tokyo Olympic 2020: सिल्वर मेडल पर रवि दहिया को पीएम मोदी ने दी बधाई, बोले- 15 अगस्त को मिलने को उत्सुक