mynation_hindi

इस मोबाइल कंपनी ने अपने 395 रुपए वाले रिचार्ज प्लान की 14 दिन और बढ़ा दी वैलिडिटी- देंखे डिटेल

Surya Prakash Tripathi |  
Published : Jun 12, 2024, 04:31 PM IST
इस मोबाइल कंपनी ने अपने 395 रुपए वाले रिचार्ज प्लान की 14 दिन और बढ़ा दी वैलिडिटी- देंखे डिटेल

सार

Good News: भारती एयरटेल ने अपने 395 रुपये वाले प्लान की वैलिडिटी बढ़ा दिया है। इस प्लान को कुछ दिन पहले ही पेश किया गया था और उस समय इसकी वैलिडिटी 56 दिनों की थी।

Good News:  भारती एयरटेल ने आधिकारिक तौर पर घोषणा की है कि वह अपने 395 रुपये वाले प्लान की वैलिडिटी बढ़ा रही है। इस प्लान को कुछ दिन पहले ही पेश किया गया था और उस समय इसकी वैलिडिटी 56 दिनों की थी। जिसे कंपनी ने 14 दिन और बढ़ा दिया है। यानि 395 के रिचार्ज पर ही अब यूजर्स को 70 दिनों की वैलिडिटी समेत अन्य लाभ मिलेंगे। पहले जो फायदे दिए जा रहे थे, वे वैसे ही रहेंगे। आइए इस प्लान के बारे में विस्तार से जानते हैं।

Airtel 395 रुपये वाले प्लान की वैलिडिटी
भारती एयरटेल ने 395 रुपये वाले प्लान की सर्विस वैलिडिटी बढ़ाकर 70 दिन कर दी है। गौरतलब है कि इस प्लान को हाल ही में पेश किया गया था और शुरुआत में इसकी वैलिडिटी 56 दिनों की थी। इस प्लान की वैधता बढ़ाकर Airtel कंपनी जियो को टक्कर देना चाहती है। यह प्लान रिलायंस जियो के 395 रुपये वाले प्लान को टक्कर देता है। जियो के इस प्लान में 84 दिनों की वैलिडिटी मिलती है। इसमें 5G अनलिमिटेड नेट भी मिलता है।

Airtel 395 प्लान के फायदे
एयरटेल के 395 रुपये वाले प्लान में किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग, प्लान की वैलिडिटी के दौरान 600 SMS और बिना किसी लिमिट के 6GB डेटा मिलता है। एयरटेल अपोलो 24/7 सर्किल, फ्री हेलोट्यून्स और विंक म्यूजिक दे रहा है लेकिन जियो की तरह इसमें अनलिमिटेड 5G नेटवर्क सपोर्ट नहीं मिलता है।

Jio का 395 रुपये वाला प्रीपेड प्लान
Jio के पास 395 रुपये वाला प्रीपेड प्लान भी है। इसमें अनलिमिटेड 5G डेटा, पूरी वैलिडिटी के दौरान 6GB डेटा और 84 दिनों की वैलिडिटी के लिए 1000 SMS मिलते हैं। किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड वॉयस कॉल और Jio टीवी, Jio सिनेमा और Jio क्लाउड जैसे दूसरे फायदे भी मिलते हैं। ध्यान दें कि इसमें Jio सिनेमा प्रीमियम, कॉम्प्लीमेंट्री Jio सिनेमा सब्सक्रिप्शन शामिल नहीं है।

नए 5G प्लान कब आएंगे?
टेलीकॉम नेटवर्क अपने 5G प्लान के लिए अलग-अलग रिचार्ज प्लान पर विचार कर रहे हैं और ये रेगुलर 4G पैक की तुलना में 5-10 प्रतिशत अधिक महंगे हो सकते हैं, लेकिन 5G प्लान जनरल 4G प्लान की तुलना में ज़्यादा डेटा देंगे। टेलीकॉम कंपनियों का उद्देश्य इन नए प्लान के ज़रिए एवरेज रेवेन्यू पर यूजर्स (ARPU) बढ़ाकर इन्वेस्ट की भरपाई करना है।


ये भी पढ़ें...
JEE एडवांस्ड 2024 पास कैंडिडेट IIT और NIT में प्रवेश लेने के लिए जरूर चेक कर लें ये 10 स्टेप-आएंगे बहुत काम

 

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

विश्वस्य वृत्तांत: 15 वर्षों से संस्कृत को जन-जन तक पहुँचाने का अद्वितीय प्रयास
विश्वस्य वृत्तांत: 15 वर्षों से संस्कृत को जन-जन तक पहुँचाने का अद्वितीय प्रयास
IMAX Surat Launch: राजहंस सिनेमा ने रचा इतिहास, सूरत को मिला भारत का सबसे बड़ा आईमैक्स मल्टीप्लेक्स