सरकारी योजना: बेटी पैदा होते ही सरकार उठाती जिम्मेदारी! इस स्कीम का यूं उठाएं लाभ

By Anshika TiwariFirst Published Jul 4, 2024, 6:29 PM IST
Highlights

Aapki Beti Humari Beti Yojana Registration: केंद्र ही नहीं राज्य सरकारें भी बेटियों को आर्थिक रूप से मजबूत करने के लिए कई कल्याणकारी योजनाएं चला रही है। इन्हीं में से एक है आपकी बेटी हमारी बेटी योजना। जिसके तहत सरकार 21 हजार रुपए देती है। 

Aapki Beti Humari Beti Yojana: केंद्र-राज्यों बेटियों को आर्थिक रूप से सशक्त करने के लिए कई महत्वपूर्ण योजनाएं चला रही है, ज्यादातर राज्यों में लड़का-लड़कों को अनुपात लगभग बराबर है लेकिन जब बात हरियाणा की आती है तो वह इसमें मुख्यता रूप से पीछे दिखाई देता है। इसी बीच को ध्यान में रखते हुए हरियाणा सरकार बेटियों के लिए खास स्कीम आपकी बेटी हमारी बेटी योजना (Aapki Beti Humari Beti Scheme) लेकर आई है। 

1) आपकी बेटी हमारी बेटी योजना लाभ (Aapki Beti Humari Beti Schem Benefits)

हरियाणा सरकार ने इस योजना की शुरुआत 2015 में की थी। जिसके अनुसार 22 जनवरी 2015 के बाद जन्मी बेटियां इस योजना का लाभ उठा सकती हैं। आपकी बेटी हमारी बेटी स्कीम के तहत हरियाणा सरकार बेटियों के वयस्क होने पर उन्हें 21 हजार की आर्थिक सहायता देती है। वहीं दूसरी अगर परिवार में दूसरी बेटी जन्म लेती हैं तो उसे 5000 हजार रुपए सरकार की ओर से दिये जाते हैं। 

2) आपकी बेटी हमारी बेटी योजना पात्र (Haryana Aapki Beti Humari Beti Yojana Eligibility)

इस योजना का लाभ उठाने के लिए हरियाणा का स्थाई निवासी होना जरूरी है। इसके साथ ही पहली बेटी का जन्म 22 जनवरी 2015 के बाद हुआ हो। इस स्कीम का लाभ वही उठा सकते हैं जो बीपीएल लिस्ट, अनुसूचित या फिर जनजाति श्रेणी में आते हैं। योजना का आवेदन गर्भावस्था के दौरान नजदीकी आंगनबाढ़ी में कराना होगा। जहां पर पंजीकरण होने के बाद ही आप इस योजना का लाभ उठा सकते हैं। 

3) आपकी बेटी हमारी बेटी योजना दस्तावेज (Aapki Beti Humari Beti Yojana Documents)

इस योजना का लाभ उठाने के लिए आपके पास, आय,जाति प्रमाण पत्र होना बेहद जरूरी है। इसके साथ ही आधार कार्ड, बीपीएल राशन कार्ड की फोटो कॉपी,बेटी का बर्थ सर्टिफिकेट और पासपोर्ट साइज फोटो चाहिए। 

4) ऑनलाइन-ऑफलाइन करें आवेदन ((Aapki Beti Humari Beti Apply Online)

ऑनलाइन आवेदन के लिए सबसे पहले आपको योजना की ऑफिशियल वेबसाइट  wcdhry.gov.in पर जाना होगा। यहां से स्कीम ऑफ चिल्ड्रेन (Schemes For Children) पर क्लिक करें। नया पेज खुलते ही आपकी बेटी हमारी बेटी योजना का विक्लप चूज करें,फिर मांगे गए सभी डॉक्यूमेंट को अटैच करें सभी डिटेल्स फिल करें। इसके साथ ही पास में स्थित आंगनवाड़ी में इसकी हार्ड कॉपी भी जमा कर दें। योजना के लाभार्थियों का वेरिफिकेशन होगा। जिसके बाद अगर आप योजना पात्रता के अंदर आते हैं तो रजिस्ट्रेशन हो जाएगा। 

ये भी पढ़ें- Education News: अगले वर्ष से साल में दो बार Board Exam कराने को मिली मंजूरी, इसी महीने होंगी परीक्षाएं

click me!