इस क्रेडिट कार्ड से यूटिलिटी बिल पेमेंट पर लगेगा एक्स्ट्रा चार्ज, जाने कब से होगा लागू

By Surya Prakash TripathiFirst Published Jul 19, 2024, 5:04 PM IST
Highlights

AU स्मॉल फाइनेंस बैंक ने क्रेडिट कार्ड से यूटिलिटी बिल पेमेंट पर 1% एक्स्ट्रा चार्ज लगाने का फैसला किया है। यह नियम 15 अगस्त 2024 से लागू होगा। जानें अन्य बैंकों के नियम और चार्जेस के बारे में।

नई दिल्ली। अगर आप मोबाइल, बिजली, गैस, पानी जैसे यूटिलिटी बिल पेमेंट के लिए क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करते हैं तो आपको सावधान रहने की जरूरत है। दरअसल, प्राईवेट सेक्टर के AU स्मॉल फाइनेंस बैंक ने अपने क्रेडिट कार्ड यूजर्स को झटका दिया है। बैंक ने क्रेडिट कार्ड (AU स्मॉल फाइनेंस बैंक क्रेडिट कार्ड) के जरिए यूटिलिटी बिल पेमेंट पर 1% एक्स्ट्रा चार्ज लगाने का फैसला किया है। इससे पहले HDFC बैंक, YES बैंक और IDFC फर्स्ट बैंक के क्रेडिट कार्ड कस्टमर को भी एक सर्टेन लिमिट के बाद यूटिलिटी बिल पेमेंट पर एक्स्ट्रा चार्ज देना पड़ता है।

कब से लागू होगा यूटिलिटी बिल पेमेंट फीस पर एक्स्ट्रा चार्ज?
AU स्मॉल फाइनेंस बैंक का यह नियम 15 अगस्त 2024 से लागू होगा। इसका मतलब है कि AU स्मॉल फाइनेंस बैंक क्रेडिट कार्ड से एक सर्टेन लिमिट के बाद यूटिलिटी बिल के पेमेंट पर 1% एक्स्ट्रा चार्ज देना होगा। इसके अलावा एक निश्चित लिमिट के बाद फ्यूल स्पेंड पर भी एक्स्ट्रा चार्ज देना होगा। YES बैंक 50,000 रुपये से अधिक के यूटिलिटी बिल के पेमेंट पर सरचार्ज लगाएगा

यूटिलिटी बिल के लिए कितना देना होगा एक्स्ट्रा चार्ज?
AU स्मॉल फाइनेंस बैंक क्रेडिट कार्ड के जरिए एक स्टेटमेंट साइकिल में 50,000 रुपये से अधिक के बिल पेमेंट पर 1% एक्स्ट्रा चार्ज लगाएगा। हालांकि, एक स्टेटमेंट साइकिल में 50,000 रुपये से कम के बिल पेमेंट पर कोई एक्स्ट्रा चार्ज नहीं लगाया जाएगा। एक निश्चित लिमिट के बाद आपको फ्यूल स्पेंड पर एक्स्ट्रा चार्ज देना होगा। अगर एक स्टेटमेंट साइकिल में कुल फ्यूल स्पेंड आपकी क्रेडिट लिमिट का 50% या 50,000 रुपये, जो भी कम हो, है तो इस लिमिट से ऊपर कुल फ्यूल स्पेंड पर 1% चार्ज लगाया जाएगा।

 


ये भी पढ़ें...
आखिर क्या है माइक्रोसॉफ्ट का BSOD एरर, जिसने दुनिया भर में मचा दी उथल पुथल

click me!