मोदी सरकार ने आयुष्मान कार्ड के बदले ये नियम, अब इन लोगों को भी मिलेगा फ्री इलाज

By Surya Prakash Tripathi  |  First Published Sep 12, 2024, 11:02 AM IST

आयुष्मान भारत योजना में बड़ा बदलाव किया गया है। अब 70 साल से ज्यादा उम्र के बुजुर्गों को भी इस योजना का लाभ मिलेगा और उन्हें 5 लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज मिलेगा। जानिए पूरी जानकारी।

Ayushman Bharat Yojna Rule Change: आयुष्मान भारत योजना, जो भारत सरकार द्वारा लोगों को मुफ्त इलाज मुहैया कराने के लिए शुरू की गई है, में बड़ा बदलाव किया गया है। इस योजना के तहत सरकार हर साल पात्र व्यक्तियों को 5 लाख रुपये तक का कवर देती है, जिससे वे अस्पतालों में मुफ्त इलाज करवा सकते हैं। बुधवार को हुई कैबिनेट बैठक में 70 साल से ज्यादा उम्र के सभी बुजुर्गों को इस योजना में शामिल करने का फैसला लिया गया। इस बदलाव के जरिए 4.5 करोड़ परिवारों के 6 करोड़ बुजुर्गों को लाभ पहुंचेगा।

देश में अब तक किनते बन चुके आयुष्मान भारत कार्ड
अब तक आयुष्मान भारत योजना के तहत 34.7 करोड़ से ज्यादा कार्ड बनाए जा चुके हैं, और 7.37 करोड़ लोगों को अस्पताल में भर्ती होने की सुविधा दी गई है। इस योजना के तहत लाभार्थियों को कैशलेस और पेपरलेस हेल्थ सर्विसेज मिलती हैं, जिससे उन्हें कोई खर्च नहीं करना पड़ता।

सेंट्रल गर्वनमेंट ने आयुष्मान योजना में इन लोगों को भी किया शामिल
सरकार ने फैसला किया है कि 70 साल से ज्यादा उम्र के लोगों को इस योजना के तहत एक अलग कार्ड जारी किया जाएगा। अगर कोई सीनियर सिटिज़न किसी अन्य सरकारी स्वास्थ्य योजना में शामिल हैं, तो वे आयुष्मान भारत योजना में स्विच कर सकते हैं।

एक परिवार में कितने लोगों को मिल सकता है कार्ड?
यहां हम बता रहे हैं कि एक ही परिवार के कितने लोग आयुष्मान कार्ड बनवा सकते हैं। तो आपको बता दें कि इस सरकारी योजना में ज़रूरतमंदों को सुविधा देने के लिए ऐसी कोई सीमा तय नहीं की गई है। यानी एक परिवार में जितने लोग हैं, उतने ही लोग आयुष्मान कार्ड बनवा सकते हैं, लेकिन परिवार के ये सभी सदस्य इस योजना के लिए पात्र होने चाहिए।

एक परिवार में कितने लोगों को मिल सकता है कार्ड?
आयुष्मान भारत योजना के तहत पात्रता की बात करें तो ग्रामीण इलाकों में रहने वाले, निराश्रित या आदिवासी, अनुसूचित जाति या जनजाति के विकलांग लोग या असंगठित क्षेत्र में काम करने वाले या दिहाड़ी मजदूरी करके अपना जीवन यापन करने वाले सभी लोग इस योजना के पात्र हैं। पात्रता की जानकारी आप ऑनलाइन प्राप्त कर सकते हैं।

घर बैठे कैसे बनवाएं आयुष्मान हेल्थ कार्ड

  • 1. आधिकारिक वेबसाइट pmjay.gov.in पर जाएं।
  • 2. होमपेज पर ‘क्या मैं पात्र हूं’ विकल्प पर क्लिक करें।
  • 3. अब आपको अपना 10 अंकों का मोबाइल नंबर सबमिट करना होगा।
  • 4. इसके बाद नंबर पर आए ओटीपी को जरूरी जगह पर दर्ज करें।
  • 5. अब स्क्रीन पर अपना राज्य चुनें, फिर मोबाइल नंबर और राशन कार्ड नंबर डालें।
  • 6. इसके बाद आपकी स्क्रीन पर पूरी जानकारी आ जाएगी कि आप पात्र हैं या नहीं।

ऐसे बनवा सकते हैं अपना आयुष्मान कार्ड
इस योजना का लाभ लेने के लिए पात्रता जांचने की प्रक्रिया सरल है। पात्र व्यक्ति pmjay.gov.in पर जाकर या टोल-फ्री नंबर 14555 पर कॉल करके जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। इसके बाद, वे नजदीकी CSC सेंटर पर जाकर आवश्यक डाक्यूमेंट आधार कार्ड, निवास प्रमाण पत्र, राशन कार्ड और एक चालू मोबाइल नंबर  के साथ अप्लाई कर सकते हैं।


ये भी पढ़ें...
क्‍या AI कंट्रोल करेंगा चीन के परमाणु बम? क्‍यों टेंशन में पूरी दुनिया

click me!