Utility News

क्‍या AI कंट्रोल करेंगा चीन के परमाणु बम? क्‍यों टेंशन में पूरी दुनिया

Image credits: Istock

क्या परमाणु बम का भविष्य AI के हाथों में?

चीन के खौफनाक इरादों को लेकर अमेरिका, यूरोप समेत पूरी दुनिया अलर्ट रहती है। लेकिन अब, चीन ने एक कदम ऐसा उठाया है, जिसने पूरी दुनिया को हैरान कर दिया है।

Image credits: AI

चीन से नया खतरा

अब तक आपने सुना होगा कि चीन जैविक हथियार और सुपरसोनिक मिसाइलें बना रहा है। लेकिन चीन का हालिया कदम और भी खतरनाक है।

Image credits: Freepik

100 देशों का समझौता

दुनिया भर के 100 से अधिक देशों ने तय किया है कि परमाणु बमों को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) के कंट्रोल में नहीं रखा जाएगा, क्योंकि इससे कभी भी महाविनाश हो सकता है।

Image credits: Stock Cake

चीन राजी नहीं

लेकिन चीन ने इस अंतरराष्ट्रीय पैक्ट पर साइन करने से इनकार कर दिया है। इसका मतलब है कि चीन अपने परमाणु जखीरे का कंट्रोल AI को सौंप सकता है।

Image credits: X

वॉर में AI के यूज पर हुई चर्चा

यह बैठक दक्षिण कोरिया की राजधानी सियोल में हाल ही में हुई, जिसमें 100 से अधिक देशों ने चर्चा की कि AI का उपयोग आर्मी और युद्ध में कैसे किया जाए।
 

Image credits: Social Media

बैठक में चीन का स्टैंड

बैठक में जब परमाणु बमों को AI के कंट्रोल में देने की बात आई, तो चीन ने अपने कदम पीछे खींच लिए और पैक्ट पर सिग्नेचर करने से साफ मना कर दिया।

Image credits: Social Media

संभावित खतरा

यदि परमाणु बम का बटन AI के हाथ में चला गया, तो इसका अर्थ हो सकता है कि तकनीकी गलती की वजह से कभी भी महाविनाश हो सकता है।

Image credits: Freepik

अंतरराष्ट्रीय कानून क्या कहता है?

अंतरराष्ट्रीय कानून के तहत, अगर कोई देश परमाणु बम का कंट्रोल AI को सौंपता है, तो उस पर कड़े प्रतिबंध लगाए जाएंगे और भारी जुर्माना भी हो सकता है।

Image credits: Freepik

सम्मेलन में रूस को आमंत्रण नहीं

रूस को इस सम्मेलन में बुलाया ही नहीं गया, और चीन के दूतावास ने इस मुद्दे पर टिप्पणी करने से इनकार कर दिया। देशों को डर है कि चीन का यह रवैया परमाणु युद्ध का खतरा बढ़ा सकता है।
 

Image credits: Social Media

9/11 के बाद भारत की आतंकवाद-विरोधी नीतियों पर पड़े ये 5 बड़े प्रभाव

9/11 के बाद भारत-अमेरिका संबंध में आए ये 7 बड़े बदलाव

बहुत कठिन था मलाइका अरोड़ा का बचपन, जानें वो कारण जो बन गए चुनौती

मलाइका अरोड़ा का धर्म क्या? मां कैथोलिक-पिता पंजाबी, मुस्लिम से मैरिज