किस Cheque पर और कब होता है बैक साइड सिग्नेचर? 99% लोगों को नहीं है पता- आप जानते हैं क्या?

By Surya Prakash TripathiFirst Published May 6, 2024, 10:39 AM IST
Highlights

Banking Tip: बैंकिग सेवा का एक महत्वपूर्ण अंग चेक (Cheque) होता है। पैसे के लेन-देन के लिए इसे सबसे सुरक्षित संसाधन माना जाता है। चेक का कई तरीके से इस्तेमाल किया जाता है। इसी में से एक तरीका बियरर चेक का भी होता है।

Banking Tip: बैंकिग सेवा का एक महत्वपूर्ण अंग चेक (Cheque) होता है। पैसे के लेन-देन के लिए इसे सबसे सुरक्षित संसाधन माना जाता है। चेक का कई तरीके से इस्तेमाल किया जाता है। इसी में से एक तरीका बियरर चेक का भी होता है। जिसके पीछे साइन करना जरूरी होता है, लेकिन क्यो और कब? क्या इसके बारे में आपको पता है। अगर नहीं जानकारी है तो इस आटिर्कल में आपकों इसकी पूरी जानकारी मिलेगी। 

Banking Tip: क्या होता है Bearer Cheque?
अगर आपका चेक बीयरर चेक (Bearer Cheque) है, तो आपको पता होगा कि उसके बैक साइड में सिग्नेचर करना आवश्यक होता है। सवाल यह उठता है कि आखिर इसमें बैक साइड सिग्नेचर करने का क्यो किया जाता है। इसका जवाब यह है कि इस तरह के चेक (Cheque) में कई बार किसी का नाम नहीं लिखा होता है। ऐसे में एक प्राब्लम ये हो सकती है कि जो चेक (Cheque) लेकर आया है, उसे वह चेक कहीं गिरा मिल गया हो या किसी का चोरी कर लिया हो।

Banking Tip: क्यो कराया जाता है चेक पर बैक साइड सिग्नेचर?
ऐसे में बैंक खुद की सिक्याेरिटी के लिए चेक (Cheque) लेकर आने वाले शख्स का सिग्नेचर चेक के बैक साइड में करवा लेते हैं। इससे बैंक यह सुनिश्चित करते हैं कि चेक से निकाले गए पैसे चेक लाने वाले शख्स को ही दिए गए हैं और अगर वह चेक किसी अनजान ने भुनाया है तो इसमें बैंक का कोई हाथ नहीं है।

Banking Tip: बियरर चेक के लिए क्या बैंक क्या फॉलों करते हैं रूल?
बीयरर चेक (Bearer Cheque) जो भी व्यक्ति लेकर बैंक जाएगा, बैंक उसे बिना किसी लाग लपेट के चेक पर लिखी रकम दे देगा। यानि यदि चेक पर किसी और का नाम है, तो भी कोई दूसरा व्यक्ति चेक से पैसे निकाल सकता है, लेकिन उससे पहले बैंक चेक लेकर पहुंचे शख्स का बैक साइड सिग्नेचर जरूर लेता है। जिसका पर्पज किसी धांधली या गड़बड़ी से बचना होता है।  कुछ बैंक बियरर चेक लेकर आने व्यक्ति का एड्रेस प्रूफ भी चेक करते हैं। हालांकि ये तब होता है जब चेक के जरिए बड़ी रकम  निकाली जाती है। 

Banking Tip: ऑर्डर चेक पर क्यों नहीं लिया जाता साइन?
ऑर्डर चेक (Order Cheque) के मामले में चेक के बैक साइड सिग्नेचर की जरूरत नहीं होती। क्योंकि ऑर्डर चेक में पैसा केवल उसी शख्स को दिया जाता है, जिसका नाम उस पर लिखा होता है। चेक पर ऑर्डर चेक और बीयरर चेक लिखा होता है। हालांकि ऑर्डर चेक पर भी पैसा देने से पहले बैंक कर्मचारी खुद से ही पूरी जांच पड़ताल करते हैं। संतुष्ट होने के बाद ही पैसा देते हैं।


ये भी पढ़ें...
Post Office: आपके एरिया का क्या है पिन कोड? नहीं पता- जानने के लिए फॉलों करें ये 5 स्टेप

click me!