बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (BHU) अपने स्कूलों में टीचिंग पोजीसंस पदों के लिए एप्लीकेशन मांगे हैं। पात्र और इच्छुक कैंडिडेट ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर अपने एप्लीकेशन फार्म सबमिट कर सकते हैं। एप्लीकेशन फार्म जमा करने की लास्ट डेट 12 जुलाई है। डाउनलोड किए गए एप्लीकेशन फार्म 17 जुलाई तक जमा किए जा सकते हैं।
वाराणसी। बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (BHU) अपने स्कूलों में टीचिंग पोजीसंस पदों के लिए एप्लीकेशन मांगे हैं। पात्र और इच्छुक कैंडिडेट ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर अपने एप्लीकेशन फार्म सबमिट कर सकते हैं। एप्लीकेशन फार्म जमा करने की लास्ट डेट 12 जुलाई है। डाउनलोड किए गए एप्लीकेशन फार्म 17 जुलाई तक जमा किए जा सकते हैं।
एप्लीकेशन फीस
जनरल, EWS कैटेगरी से रिलेटेड कैंडिडेटों को ग्रुप A पोस्ट के लिए 1,000 और ग्रुप B पोस्ट के लिए 500 रुपये का नॉन-रिफंडेबल एप्लीकेशन फार्म देना होगा।
SC, ST, PWBD कैटेगरी और महिला महिला कैंडिडेटों को कोई फीस पेमेंट नहीं करना है। उन्हें छूट दी गई है।
कैंडिडेटों को इंटरनेट बैंकिंग, डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड या UPI जैसे ऑनलाइन तरीकों से एप्लीकेशन फीस का पेमेंट करना होगा।
युनिवर्सिटी से सम्बद्ध विभिन्न स्कूलों में प्रिंसिपल, PGT, TGT और PRT की पोस्ट के लिए भारतीय नागरिक अप्लाई कर सकते हैं।
सैलरी डिफिनेशन
ग्रुप A प्रिंसिपल: 78,800 - 2,09,200 रुपये
ग्रुप B PGT: 47,600 - 1,51,100 रुपये
TGT: 44,900 - 1,42,400 रुपये
PRT: 35,400 - 1,12,400 रुपये
प्रिंसिपल (CHBS, CHGS, SRSV) के लिए इंस्टेंसनल क्वालिफिकेशंस
किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से कम से कम 50% नंबरों के साथ मास्टर डिग्री।
श्री रणवीर संस्कृत विद्यालय (K) में प्रिंसिपल के लिए व्याकरण, साहित्य, ज्योतिष, वेद, दर्शन या संस्कृत में 50% अंकों के साथ मास्टर डिग्री आवश्यक।
NCTE द्वारा अनुमोदित इंस्टीट्यूट से बीएड या समकक्ष एजूकेशनल डिग्री।
एज लिमिट: 35-55 वर्ष, नियमों के अनुसार छूट।
पोस्ट ग्रेजुएट टीचर (PGT) के लिए इंस्टेंसनल क्वालिफिकेशंस
NCERT के क्षेत्रीय शिक्षा महाविद्यालय से रिलेटेड सब्जेक्ट में 2 वर्षीय इंटीग्रेटेड पोस्ट ग्रेजुएट MSC कोर्स।
रिलेटेड सब्जेक्ट में मिनिमम 50% कुल नंबरों के साथ मास्टर डिग्री होनी चाहिए।
PGT (अंग्रेजी): अंग्रेजी
PGT (हिंदी): हिंदी या संस्कृत जिसमें ग्रेजुएट में हिंदी एक सब्जेक्ट के रूप में हो।
PGT (भौतिकी)- फिजिक्स/इलेक्ट्रॉनिक्स/एप्लाईड फिजिक्स/न्यूक्लियर फिजिक्स NCTE द्वारा अनुमोदित इंस्टीट्यूट से बीएड या समकक्ष डिग्री।
श्री रणवीर संस्कृत विद्यालय (K) के लिए हिंदी और अंग्रेजी माध्यम में या हिंदी और संस्कृत माध्यम में टिचिंग एक्सपर्ट।
एज लिमिट: मैक्सिमम 40 वर्ष
PGT के लिए फिजिकल एजूकेशन
NCTE एप्रूव्ड इंस्टीट्यूट से मिनिमम 50% नंबरों के साथ MPEd.
हिंदी और इंग्लिश मीडियम में टीचिंग में दक्षता।
कंप्यूटर एप्लीकेशन की नालेज अनिवार्य है।
एज लिमिट के लिए मैक्सिमम 40 वर्ष होनी चाहिए।
शाॅर्टलिस्ट किए गए कैंडिडेटों को आएगी इंटरव्यू कॉल प्रधानाचार्य पद के लिए विश्वविद्यालय उम्मीदवारों को शॉर्टलिस्ट करने के लिए रिटेन एग्जाम आयोजित कर सकता है। इसके अलावा यदि आवश्यक हो तो एक्स्ट्रा शॉर्टलिस्टिंग के लिए आगे की बातचीत या प्रजेंटेंसन आयोजित किया जा सकता हैं। अंतिम रूप से शॉर्टलिस्ट किए गए कैंडिडेटों को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा। सभी पोस्ट के लिए शॉर्टलिस्ट किए गए कैंडिडेटों को अपने मूल डाक्यूमेंट को वेरीफाई करना आवश्यक होगा।