mynation_hindi

BSNL ग्राहकों के लिए खुशखबरी! ये खास प्लान सिर्फ 2 दिन के लिए उपलब्ध, जल्दी करें!

Surya Prakash Tripathi |  
Published : Mar 30, 2025, 02:22 PM IST
BSNL ग्राहकों के लिए खुशखबरी! ये खास प्लान सिर्फ 2 दिन के लिए उपलब्ध, जल्दी करें!

सार

BSNL अपने ग्राहकों के लिए खास ऑफर लेकर आया है, जिसमें ₹2399 वाले प्लान पर 425 दिनों की वैलिडिटी और ढेरों बेनिफिट्स मिल रहे हैं। जानिए ऑफर की पूरी डिटेल और जल्दी करें, क्योंकि यह सिर्फ 31 मार्च तक ही उपलब्ध है!

BSNL cheapest plan: BSNL अपने ग्राहकों के लिए शानदार ऑफर्स लेकर आया है, जिनका फायदा उठाने के लिए अब सिर्फ दो दिन ही बाकी हैं! अगर आप BSNL यूजर हैं और लंबे समय तक चलने वाले किफायती रिचार्ज प्लान की तलाश में हैं, तो यह ऑफर आपके लिए ही है।

BSNL का 2399 रुपये वाला ऑफर: 425 दिन की लंबी वैलिडिटी!
BSNL अपने करोड़ों यूजर्स के लिए मात्र ₹2399 में 425 दिनों तक की लंबी वैलिडिटी वाला शानदार प्लान लेकर आया है। इस प्लान के तहत आपको –

  • 1. अनलिमिटेड लोकल और STD कॉलिंग
  • 2. रोजाना 2GB हाई-स्पीड डेटा (कुल 850GB डेटा)
  • 3. हर दिन 100 SMS फ्री

जो लोग ज्यादा डेटा का इस्तेमाल करते हैं, उनके लिए यह प्लान सबसे किफायती विकल्प हो सकता है।

यह भी पढ़ें... OMG! सिर्फ आज ₹16 में 2 डिस्प्ले वाला स्मार्टफोन और स्मार्टवॉच? जानिए इस जबरदस्त डील की पूरी डिटेल!

BSNL के 1499 रुपये वाले प्लान में क्या मिलेगा?
अगर आप थोड़ा कम बजट में लंबी वैलिडिटी वाला प्लान चाहते हैं, तो ₹1499 का प्लान एक अच्छा विकल्प हो सकता है। इस प्लान के साथ आपको –

  • 1.  365 दिन की वैलिडिटी (अब 29 दिन एक्स्ट्रा)
  • 2. अनलिमिटेड कॉलिंग
  • 3.  100 SMS प्रतिदिन
  • 4.  24GB डेटा
  • 5.  फ्री नेशनल रोमिंग

31 मार्च के बाद नहीं मिलेगा यह फायदा! जल्दी करें
BSNL ने होली के खास मौके पर यह शानदार ऑफर पेश किया था, लेकिन अब यह 31 मार्च को समाप्त होने वाला है। अगर आप BSNL के इन प्लान्स का फायदा उठाना चाहते हैं, तो जल्दी करें, क्योंकि इसके बाद यह ऑफर उपलब्ध नहीं रहेगा।

यह भी पढ़ें... छोटी बचत, बड़ा फायदा! इस सरकारी स्कीम में करें निवेश और पाएं 1 करोड़ रुपये का फंड! जानें पूरी डिटेल

 

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

विश्वस्य वृत्तांत: 15 वर्षों से संस्कृत को जन-जन तक पहुँचाने का अद्वितीय प्रयास
IMAX Surat Launch: राजहंस सिनेमा ने रचा इतिहास, सूरत को मिला भारत का सबसे बड़ा आईमैक्स मल्टीप्लेक्स