सीबीएसई ने रिजल्ट के बाद स्टूडेंटों के लिए आज से शुरू की ये खास सर्विस- टोल फ्री नंबर से लेकर जाने सब कुछ

By Surya Prakash Tripathi  |  First Published May 14, 2024, 5:36 PM IST

CBSE Post-Result New Service: CBSE ने 10वीं-12वीं क्लास के बोर्ड एग्जाम का रिजल्ट घोषित करने के 1 दिन बाद फ्री सॉइकोलाजिकल काउंसिंलिंग सर्विस शुरू की है। ये सेवा 14 मई से एक हफ्ते तक छात्रों की सहायता के लिए उपलब्ध रहेगी।

CBSE Post-Result New Service: CBSE ने 10वीं-12वीं क्लास के बोर्ड एग्जाम का रिजल्ट घोषित करने के 1 दिन बाद फ्री सॉइकोलाजिकल काउंसिंलिंग सर्विस शुरू की है। ये सेवा 14 मई से एक हफ्ते तक छात्रों की सहायता के लिए उपलब्ध रहेगी। जरूरत मंद छात्र विशेषज्ञों या शिक्षकों से किसी भी प्रकार की सहायता ले सकते हैं। सहायता लेने के लिए वेबसाइट पर उपलब्ध टोल फ्री नंबर डायल कर सकते हैं। यह नंबर एक सप्ताह के लिए 24/7 चालू है।

CBSE Post-Result New Service: क्यो कराई जाती है साइकोलॉजी काउंसिलिंग?
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने छात्रों के लिए मुफ्त मनोवैज्ञानिक परामर्श सेवा(Psychological Counseling Starts)  शुरू की है। CBSE बोर्ड 26 वर्षों से साइकोलाजिकल काउंसिलिंग चला रहा है। यह सत्र अपने दो चरणों के माध्यम से एग्जाम और रिजल्ट से जुड़ी जनरल साइकोलाजी चैलेंज से निपटने में छात्रों और पैरेंट्स की सहायता के लिए आयोजित किया जाता है।

CBSE Post-Result New Service: साइकोलॉजी काउंसिलिंग के होते हैं कितने चरण?
काउंसलिंग सत्र का पहला चरण इस वर्ष एग्जाम से पहले, उसके दौरान और बाद में आयोजित किया गया था।अब दूसरे चरण की काउंसलिंग हो रही है। सत्र में प्रिंसिपल, प्रशिक्षित परामर्शदाता, सीबीएसई से संबद्ध सरकारी और निजी स्कूलों के विशेष शिक्षक और मनोवैज्ञानिकों सहित 65 पेशेवरों की एक बड़ी टीम इसमें शामिल है। ये विशेषज्ञ छात्रों को एक सप्ताह तक चौबीसों घंटे टेली-परामर्श प्रदान करेंगे।

CBSE Post-Result New Service: कब से शुरू होगी काउंसिलिंग?
CBSE के एक ऑफिसियल नोटीफिकेशन में कहा गया है कि सीबीएसई रिजल्ट जारी करने के बाद 14 मई 2024 से फ्री साइकोलाॅजी काउंसिलिंग सर्विस शुरू कर रहा है, जो एक सप्ताह के लिए 24/7 संचालित होगी। 

CBSE Post-Result New Service: क्या है टोल फ्री नंबर?
CBSE की टेली-काउंसलिंग हेल्पलाइन तक पहुंचने के लिए व्यक्ति भारत में कहीं से भी टोल फ्री नंबर 1800-11-8004 डायल कर सकते हैं, जो रिजल्ट-संबंधी चिंता या तनाव को दूर करने के लिए केंद्रीकृत सहायता, जानकारी और उपयोगी सुझाव प्रदान करता है। इसके अतिरिक्त, सीबीएसई वेबसाइट पर 'काउंसलिंग' लिंक (https://www.cbse.gov.in/cbsenew/prunit_temp/index.html) पर जाकर भी सहायता ली जा सकती है। 

CBSE Post-Result New Service: 13 मई को जारी हुआ है रिजल्ट
CBSE ने 13 मई 2024 के लिए 10वीं-12वीं कक्षा के रिजल्ट जारी किए। जिसमें 93.60 प्रतिशत पास हुए। लड़कियों ने 94.75 प्रतिशत के साथ लड़कों से 2.04 प्रतिशत अंकों से आगे रहीं। 47,000 से अधिक छात्रों ने 95 प्रतिशत से अधिक अंक हासिल किए, जबकि 2 लाख से अधिक ने 90 प्रतिशत से अधिक स्कोर किया।

 


ये भी पढ़ें...
सीबीएसई ने रिजल्ट के साथ जारी किया सप्लीमेंट्री एग्जाम का शेड्यूल- कौन कर सकता है अप्लाई? देखें पात्रता

 

click me!