mynation_hindi

CPPS का परीक्षण सफल: अब देश में कहीं भी मिलेगा पेंशन का पैसा, जानें किसे फायदा

Rajkumar Upadhyaya |  
Published : Nov 09, 2024, 04:19 PM IST
CPPS का परीक्षण सफल: अब देश में कहीं भी मिलेगा पेंशन का पैसा, जानें किसे फायदा

सार

EPS पेंशनर्स के लिए बड़ी खबर। अब CPPS के तहत पेंशनर्स देश के किसी भी बैंक शाखा से पेंशन ले सकते हैं। जानें केंद्रीय पेंशन भुगतान प्रणाली (CPPS) कैसे मौजूदा सिस्टम से अलग है और किसे मिलेगा इसका फायदा।

Centralised Pension Payment System: केंद्रीय श्रम और रोजगार मंत्रालय ने देश के लाखों पेशनर्स के लिए एक बहुत बड़ी राहत भरी खबर दी है। विभागीय मंत्री मनसुख मांडविया ने हाल ही में कर्मचारी पेंशन योजना (EPS) के तहत नई केंद्रीकृत पेंशन भुगतान प्रणाली (Centralised Pension Payment System-CPPS) के सफल परीक्षण का ऐलान किया है। अब पेंशनर्स देश के किसी भी बैंक और ब्रांच से अपनी पेंशन निकाल सकेंगे। आइए, जानते हैं कि यह नई व्यवस्था कैसे काम करेगी और इसका फायदा किन लोगों को होगा?

क्या है CPPS और कैसे यह मौजूदा व्यवस्था से है अलग?

केंद्रीकृत पेंशन भुगतान प्रणाली (CPPS) ने मौजूदा व्यवस्था में सुधार किया है। ताकि पेंशनर्स को दिक्कत न हो। वर्तमान प्रणाली के तहत, EPFO के हर क्षेत्रीय कार्यालय ने केवल कुछ ही बैंकों के साथ समझौते किए थे, जिससे पेंशन वितरण प्रक्रिया में तमाम दिक्कतें आती थीं। अब CPPS में पेंशनर्स को शुरुआती दिनों में वेरिफिकेशन के सिलसिले में बैंक जाने की जरूरत नहीं होगी। उनकी पेंशन सीधा उनके बैंक खाते में पहुंचेगा, चाहे वह किसी भी बैंक और किसी भी शाखा से संबद्ध क्यों न हो।

पेंशनर्स को ये फायदे

परीक्षण के तौर पर CPPS का प्रयोग जम्मू, श्रीनगर और करनाल क्षेत्रों में 29-30 अक्टूबर, 2024 को किया गया, जिसमें 49,000 से अधिक पेंशनर्स को सफलतापूर्वक 11 करोड़ रुपये पेंशन का भुगतान किया गया। इस प्रणाली का फायदा यह है कि अब पेंशनर्स देश के किसी भी कोने में रहकर अपनी पेंशन प्राप्त कर सकते हैं, भले ही उन्होंने अपना बैंक या शाखा बदल दी हो। CPPS से पेंशन समय पर और सही तरीके से पहुंचाने में मदद मिलेगी, जिससे पेंशनर्स को बार-बार बैंक जाने की आवश्यकता नहीं होगी। जो पेंशनभोगी रिटायरमेंट के बाद अपने घर वापस चले जाते हैं, उन्हें अब PPO (Pension Payment Order) ट्रांसफर के लिए परेशान होने की जरूरत नहीं पड़ेगी।

किसे मिलेगा फायदा?

रिटायर्ड सरकारी कर्मचारियों को CPPS का फायदा मिलेगा। केंद्र और राज्य सरकार से जुड़े पेंशनर्स को अब पेंशन के लिए एक स्थान पर निर्भर नहीं रहना पड़ेगा। यदि कोई पेंशनधारक अपने बैंक की शाखा बदलता है तो भी उन्हें किसी प्रकार की प्रक्रिया नहीं करनी होगी। गांव में रहने वाले और बैंक शाखाओं से दूर पेंशनर्स को भी अब आसानी से उनके बैंक खातों में पेंशन उपलब्ध होगी।

ये भी पढें-WhatsApp ग्रुप बनाने पर लगेगी फीस, इस देश में बना नियम, जानें क्यों?

PREV

Recommended Stories

देश की पहली हाइड्रोजन ट्रेन दौड़ने को तैयार! जानें इसकी खासियत, रूट और चुनौतियां
देश की पहली हाइड्रोजन ट्रेन दौड़ने को तैयार! जानें इसकी खासियत, रूट और चुनौतियां
सावधान! 1 अप्रैल से बदल जाएंगे ये 15 नियम, नुकसान से बचने के लिए अभी जान लें