दिल्ली के राशन कार्ड धारकों के लिए बड़ा अपडेट! अगर आपने eKYC पूरी नहीं की तो आपका राशन बंद हो सकता है। जानें पूरी प्रक्रिया और समाधान।
Delhi Ration Card: दिल्ली के राशन कार्ड धारकों के लिए बड़ा अपडेट आया है। अगर आपने अभी तक अपनी eKYC (इलेक्ट्रॉनिक केवाईसी) प्रक्रिया पूरी नहीं की है, तो जल्द से जल्द इसे पूरा करें। सरकार ने eKYC अनिवार्य कर दिया है, और समय पर यह प्रक्रिया न करने पर राशन बंद हो सकता है।
अगर eKYC नहीं कराई तो क्या होगा?
कैसे करें eKYC प्रक्रिया पूरी?
राशन कार्ड धारक नीचे दिए गए आसान स्टेप्स को फॉलो करके eKYC प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं:
यह भी पढ़ें... Jio यूजर्स के लिए झटका! Airtel और Vi के इस प्लान में मिलेगा Unlimited 5G डेटा और OTT सब्सक्रिप्शन फ्री
eKYC पूरा करने की लास्ट डेट क्या है?
सरकार ने इस प्रक्रिया को पूरा करने के लिए अंतिम तिथि अभी स्पष्ट नहीं की है, लेकिन जल्द ही इसे अनिवार्य किया जा सकता है। इसलिए, बिना देरी किए eKYC पूरी करें और राशन बंद होने से बचें।
क्या होगा अगर eKYC नहीं कराई?
अगर किसी व्यक्ति ने समय पर eKYC पूरी नहीं की, तो
क्यों किया जा रहा है eKYC अनिवार्य?
क्या आपने eKYC प्रक्रिया पूरी की?
दिल्ली में रहने वाले सभी राशन कार्ड धारकों के लिए eKYC करना अनिवार्य हो गया है। अगर आप चाहते हैं कि आपका राशन कार्ड चालू रहे और आपको सरकार की योजनाओं का लाभ मिले, तो जल्द से जल्द eKYC प्रक्रिया पूरी करें।
यह भी पढ़ें... Grok AI का बड़ा दावा! ये 5 स्टॉक्स बना सकते हैं आपको करोड़पति!