बुजुर्ग पेंशनर्स के लिए Good News: अब लाईफ सार्टिफिकेट जमा करना हुआ आसान, जानें DLC 3.0 अभियान का पूरा प्रॉसेस

By Surya Prakash Tripathi  |  First Published Sep 14, 2024, 1:22 PM IST

डिजिटल जीवन प्रमाण पत्र (DLC) अभियान 3.0 नवंबर 2024 में देशभर के जिला डाकघरों और प्रमुख शहरों में आयोजित होगा। डाक विभाग अब घर-घर जाकर बुजुर्ग पेंशनर्स को डीएलसी जमा करने में मदद करेगा।

Digital Life Certificate: पेंशनर्स को हर साल अपने जीवन प्रमाण पत्र (Life Certificate) जमा करने की आवश्यकता होती है। सरकार ने इस प्रॉसेस को आसान बनाने के लिए डिजिटल लाईफ सार्टिफिकेट (DLC) जमा करने की सुविधा प्रदान की है, जिससे बुजुर्गों को काफी सहूलियत हो रही है। अब पेंशनर्स के लिए एक और राहत की खबर आई है। डाक विभाग अब पेंशनर्स को घर बैठे डिजिटल लाईफ सार्टिफिकेट जमा करने की सुविधा देगा, जिससे उन्हें साइबर कैफे या जन सुविधा केंद्र जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी।

DLC 3.0 अभियान पूरे देश में चलेगा
यह जानकारी केंद्र सरकार के कार्मिक एवं ट्रेनिंग डिपार्टमेंट (DOPT) की ओर से शुक्रवार को जारी एक ऑफिसियल बयान में दी गई है। पेंशन एवं पेंशनभोगी कल्याण विभाग (DOPPW) द्वारा नवंबर 2024 में डिजिटल लाईफ सार्टिफिकेट (DLC) अभियान 3.0 का आयोजन किया जाएगा, जो पेंशन एवं पेंशनभोगी कल्याण विभाग (DOPPW) ने 1 नवंबर से 30 नवंबर 2024 तक देशभर के सभी जिला मुख्यालयों और प्रमुख शहरों में डीएलसी अभियान 3.0 आयोजित करने का निर्णय लिया है। 

कहां में मिलेगा डिजिटल लाईफ सार्टिफिके जमा करने का ऑप्शन?
डीएलसी 3.0 अभियान के तहत जिला डाकघरों को पेंशनर कल्याण संघों, पेंशन डिस्ट्रीब्यूशन बैंकों और UIDIA के साथ समन्वय करने के लिए कहा गया है। इस अभियान के दौरान पेंशनर्स अपने जीवन प्रमाण पत्र को एंड्रॉयड स्मार्टफोन से फेस ऑथेंटिकेशन का यूज करके भी जमा कर सकेंगे। डाक विभाग अब पेंशनर्स को घर-घर जाकर भी यह सर्विस प्रदान करेगा, जिससे बुजुर्गों को अपनी सुविधा के अनुसार घर बैठे डिजिटल लाईफ सार्टिफिकेट जमा करने का मौका मिलेगा। इस समय देश में सिर्फ केंद्र सरकार के करीब 68 लाख पेंशनर्स हैं। 

कौन करेगा टेक्निकल हेल्प?
इस अभियान में UIDIA और इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय भी महत्वपूर्ण टेक्निकली हेल्प प्रदान करेंगे। इससे सरकार के डिजिटल सशक्तिकरण के प्रयासों को और अधिक मजबूती मिलेगी और पेंशनर्स को सुविधाजनक सेवाएं उपलब्ध होंगी।

पिछले साल का अभियान और इस बार की उम्मीदें
2023 में आयोजित डीएलसी 2.0 अभियान के दौरान 100 शहरों में 1.45 करोड़ पेंशनर्स ने अपने डिजिटल लाईफ सार्टिफिकेट जमा किए थे। इस साल यह अभियान देश के सभी जिला मुख्यालयों और प्रमुख शहरों तक विस्तारित किया गया है, जिससे यह उम्मीद की जा रही है कि इस बार पिछले साल से अधिक पेंशनर्स DLC जमा करेंगे। डीएलसी 3.0 अभियान नवंबर 2024 में शुरू होगा और पेंशनर्स अब घर बैठे इस सेवा का लाभ ले सकेंगे।
 


ये भी पढ़ें...
Aadhaar Update का आखिरी मौका! जानें फ्री में कैसे करें ऑनलाइन अपडेट
 

 

click me!