दिवाली 2024: इन योजनाओं में पैसा लगाने पर डबल बेनिफिट, जानिए पूरी डिटेल

By Rajkumar UpadhyayaFirst Published Oct 26, 2024, 3:37 PM IST
Highlights

दिवाली 2024 पर इन योजनाओं और निवेश विकल्पों में पैसा लगाकर पाएं दोहरा लाभ। सुकन्या समृद्धि योजना, फिक्स्ड डिपॉजिट, पोस्ट ऑफिस मंथली इनकम स्कीम, और गोल्ड में निवेश के विकल्प के बारे में जानिए पूरी डिटेल।

Investment Tips On Diwali: दिवाली का फेस्टिवल निवेश के अवसरों का प्रतीक माना जाता है। लोग कई इंवेस्टमेंट विकल्पो में पैसा लगाते हैं। 2024 की दिवाली पर भी कई ऐसी योजनाएं हैं। जिनमें निवेश कर आप भविष्य में आर्थिक सुरक्षा पा सकते हैं। आइए उनके बारे में जानते हैं।

1. सुकन्या समृद्धि योजना (SSY)

बेटी की शिक्षा और भविष्य के लिए सुकन्या समृद्धि योजना एक बढ़िया विकल्प है। यह योजना विशेष रूप से बेटियों के भविष्य को आर्थिक मजबूती देने के लिए बनाई गई है। इस योजना में पैसा जमा करने पर ब्याज दर 8.2% प्रति वर्ष है। टैक्स में भी छूट मिलती है। आप 10 साल से कम उम्र की दो बेटियों के लिए खाता खुलवा सकते हैं।

2. फिक्स्ड डिपॉजिट (FD)

दिवाली पर बैंक फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) में विशेष ब्याज दरों के साथ निवेश के अच्छे मौके देते हैं। यह विकल्प उन लोगों के लिए बेहतर है जो किसी भी तरह के रिस्क से बचना चाहते हैं। कई बैंकों में 7% या उससे अधिक ब्याज दर है। टैक्स लाभ ​भी मिलता है। 

3. पोस्ट ऑफिस मंथली इनकम स्कीम (POMIS)

पोस्ट ऑफिस की मंथली इनकम स्कीम (POMIS) एक ऐसा विकल्प है जो हर महीने आय देने में सहायक है। यह योजना उन लोगों के लिए है जो नियमित मासिक आय चाहते हैं और अपने निवेश पर अच्छा रिटर्न पाना चाहते हैं। इस योजना में ब्याज दर 7.4% प्रति वर्ष है। हर महीने ब्याज के रूप में नियमित आय मिलती है। प्रति व्यक्ति अधिकतम 4.5 लाख रुपये और जॉइंट अकाउंट के लिए 9 लाख रुपये इंवेस्टमेंट की सीमा है। इस योजना में निवेश करने पर आपको निश्चित ब्याज के साथ मंथली इनकम प्राप्त होती है, जो रिटायरमेंट के बाद या रेगुलर खर्चों के लिए बहुत फायदेमंद साबित होती है।

4. गोल्ड में निवेश

गोल्ड में निवेश करना भारतीय परिवारों की दिवाली की एक पुरानी परंपरा है। सोना एक ऐसी संपत्ति है जो समय के साथ मूल्यवान होती है, और इसका उपयोग संकट के समय आसानी से किया जा सकता है। आप दीवाली के मौके पर फिजिकल गोल्ड, डिजिटल गोल्ड, गोल्ड ETF, गोल्ड बॉन्ड आदि में इंवेस्टमेंट कर सकते हैं। गोल्ड बॉन्ड पर तीन साल के बाद LTCG टैक्स छूट मिल सकती है।

ये भी पढें-महाराष्ट्र सरकार करवा रही है मुफ्त तीर्थ यात्रा, ऐसे करें आवेदन

click me!