Street Dog: स्कूल आते-जाते या फिर घर के बाहर खेलते समय आवारा कुत्तों के बच्चों पर हमले करने की घटनाएं आए दिन होती रहती हैं। कई बार तो इन कुत्तों के हमले की वजह से बच्चों की जान तक चली जाती हैं। इस तरह की घटनाओं से बच्चों के साथ-साथ पैरेंट्स में भी डर समाया रहता है।
Street Dog के हमले से कैसे बचें?
सड़क पर कुत्तों को देखते ही ज्यादातर लोग कुछ न कुछ ऐसी गलतियां कर बैठते हैं, जो दुर्घटना का कारण बन जाती है। इससे बचने के लिए कुछ ऐसे टिप्स हैं, जिन्हें फाॅलों करके इस तरह की दुर्घटनाओं से बचा जा सकता है। कुत्ते या कुत्तों के झुंड को पास आते या भौंकते देख कभी भी घबराना नहीं चाहिए। स्ट्रीट डॉग देखते ही अधिकतर बच्चे डरवश भागने लगते हैं। ऐसा करना मुसीबत खड़ी कर सकता है। इससे बचने के लिए सभी लोग इन टिप्स को फॉलो कर सकते हैं और अपने बच्चों को उसके बारे में समझा सकते हैं।
Street Dog से बचने के क्या हैं टिप्स?
ये भी पढ़ें...
अवकाश से होगी मई की शुरूआत- देखें स्टेटवाइज महीने भर में कितने दिन बंद रहेंगे बैंक?