mynation_hindi

Earbuds की एक सीक्रेट सेटिंग: डबल करे साउंड क्वालिटी, जानें स्टेप बाय स्टेप प्रॉसेस

Rajkumar Upadhyaya |  
Published : Sep 07, 2024, 11:43 PM ISTUpdated : Sep 07, 2024, 11:46 PM IST
Earbuds की एक सीक्रेट सेटिंग: डबल करे साउंड क्वालिटी, जानें स्टेप बाय स्टेप प्रॉसेस

सार

जानें कैसे आप अपने ईयरबड्स की छिपी हुई सेटिंग्स को एक्टिवेट कर साउंड क्वालिटी को दोगुना कर सकते हैं। स्टेप बाय स्टेप गाइड के जरिए पाएं बेहतरीन ऑडियो अनुभव और सुधारें बैलेंस सेटिंग्स।

Earbuds Settings: क्या आप चाहते हैं कि आपके ब्लूटूथ ईयरबड्स की साउंड क्वालिटी और बेहतर हो? इसके लिए आपको अपने फोन में छिपी हुई सेटिंग्स को एक्टिवेट करना होगा, जिनसे शायद आप अब तक अनजान हैं। हम आपको कुछ ऐसे आसान स्टेप्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनके जरिए आप अपने ईयरबड्स की आवाज़ बढ़ा सकते हैं। यह ध्यान रखना ज़रूरी है कि हर स्मार्टफोन में ये सेटिंग्स अलग हो सकती हैं, इसलिए हम आपको एक सामान्य लेकिन बेहतरीन तरीका बताएंगे। आइए जानें इस प्रोसेस को विस्तार से...

साउंड क्वालिटी को बेहतर बनाने का तरीका

आधुनिक स्मार्टफोन्स में कंटेंट के अनुसार साउंड सेटिंग्स को एडजस्ट करने का विकल्प होता है, लेकिन ज्यादातर लोग इसे डिफॉल्ट मोड पर ही छोड़ देते हैं। नतीजतन, ईयरबड्स का पूरा पोटेंशियल इस्तेमाल नहीं हो पाता और लोग यह सोचते हैं कि महंगे ईयरबड्स खरीदने का कोई फायदा नहीं हुआ। लेकिन एक सेटिंग ऑन करके आप इस समस्या का समाधान कर सकते हैं। 

डेवलपर ऑप्शन को कैसे ऑन करें?

सबसे पहले, अपने फोन की सेटिंग्स में जाएं। वहां से अबाउट फोन ऑप्शन पर टैप करें। इसके बाद, सॉफ्टवेयर इनफार्मेशन पर टैप करें। अब बिल्ड नंबर को लगातार 7 बार क्लिक करें। इसके बाद, आपके फोन की सेटिंग्स में एक नया ऑप्शन डेवलपर ऑप्शन के नाम से दिखने लगेगा।

यहां मिलेगी खास सेटिंग

डेवलपर ऑप्शन में जाकर थोड़ा नीचे स्क्रॉल करें, आपको ब्लूटूथ ऑडियो कोडेक का ऑप्शन मिलेगा। यहां से आप हाई क्वालिटी ऑडियो को सेलेक्ट कर सकते हैं। इस सेटिंग में कई विकल्प होंगे। आप अपने ईयरबड्स के मुताबिक विकल्प चुन सकते हैं।

बैलेंस सेटिंग्स को कैसे सुधारें?

अगर आपके ईयरबड्स में एक तरफ की आवाज़ दूसरी तरफ से कम आ रही है, तो इसकी बैलेंस सेटिंग बिगड़ सकती है। यह समस्या भी कुछ ही सेकंड्स में ठीक की जा सकती है। आपको बस अपनी फोन की एक्सेसिबिलिटी सेटिंग्स में जाना होगा और वहां से हियरिंग एन्हांसमेंट्स ऑप्शन में बैलेंस को सही करना होगा। यहां एक डॉट दिखाई देगा, जिसे सेंटर में लाने पर दोनों तरफ की आवाज़ बैलेंस हो जाएगी।

ये भी पढें-घर की छत पर टावर लगाने के लिए BSNL दे रहा है 50 हजार रुपए महीना और 35 लाख एडवांस? जाने क्या है सच...

PREV

Recommended Stories

देश की पहली हाइड्रोजन ट्रेन दौड़ने को तैयार! जानें इसकी खासियत, रूट और चुनौतियां
देश की पहली हाइड्रोजन ट्रेन दौड़ने को तैयार! जानें इसकी खासियत, रूट और चुनौतियां
सावधान! 1 अप्रैल से बदल जाएंगे ये 15 नियम, नुकसान से बचने के लिए अभी जान लें