SMS या डिजीलॉकर-CBSE 10th, 12th Result 2024 चेक करने के ये हैं 4 शानदार तरीकें- स्टूडेंट्स नोट कर लें डिटेल्स

By Surya Prakash Tripathi  |  First Published May 3, 2024, 6:58 PM IST

CBSE 10th, 12th Result 2024: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) 10वीं और 12वीं क्लास का रिजल्ट इसी महीने करने की तैयारी में है। बोर्ड के रिजल्ट पोर्टल पर इसकी सूचना देते हुए कहा गया है कि सीबीएसई बोर्ड 10वीं और 12वीं के रिजल्ट 20 मई के बाद जारी कर सकता है।

CBSE 10th, 12th Result 2024: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) 10वीं और 12वीं क्लास का रिजल्ट इसी महीने करने की तैयारी में है। बोर्ड के रिजल्ट पोर्टल पर इसकी सूचना देते हुए कहा गया है कि सीबीएसई बोर्ड 10वीं और 12वीं के रिजल्ट 20 मई के बाद जारी कर सकता है। रिजल्ट को बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर चेक किया जा सकता है। इस बार 39 लाख बच्चों ने एग्जाम दिया है। 

CBSE 10th,12 Result 2024: वेबसाइट पर कैसे चेक करें?

  • सबसे पहले छात्र आधिकारिक वेबसाइट (cbseresults.nic.in.) पर जाएं।
  • सीबीएसई रिजल्ट 2024 कक्षा 10 या 12 लिंक पर क्लिक करें।
  • अब स्टूडेंट अपना रोल नंबर, स्कूल नंबर और एडमिट कार्ड आईडी रजिस्टर्ड करें।
  • सबमिट बटन पर क्लिक कर दें, रिजल्ट स्क्रीन पर दिखने लगेगा। जिसे डाउनलोड कर सकते हैं।

 

CBSE Result Date 2024: SMS से कैसे करें चेक?
कैंडिडेट मैसेज के जरिए रिजल्ट देखने के लिए टाइप करेंगे- सीबीएसई फिर क्लास(10 या 12), फिर रोल नंबर, स्कूल नंबर और सेंटर नंबर। उसके बाद उसे  7738299899 नंबर पर भेज देंगे। 

CBSE Result Date 2024: डिजीलॉकर के जरिए कैसे करेंगे चेक?

  • ब्राउज़र पर digilocker.gov.in पर जाएं या डिजी लॉकर ऐप डाउनलोड कर लें। 
  • डिजिलॉकर ऐप पर अपना अकाउंट बनाएं। जब परिणाम घोषित हो जाएं, तो ऐप में लॉग इन करें।
  • सीबीएसई रिजल्ट विकल्प पर क्लिक करें। फिर सीबीएसई क्लास रिजल्ट 2024 लिंक का चयन करें।
  • अपना आधार कार्ड नंबर डालें और सबमिट कर दें। जिसके बाद स्कोरकार्ड स्क्रीन पर दिखने लगेगा।

 

CBSE Result Date 2024: IVRS के जरिए कैसे कर सकते हैं चेक?
सीबीएसई के नतीजे आईवीआरएस सेवाओं के माध्यम से भी चेक किए जा सकते हैं। दिल्ली के छात्र 24300699 पर और दिल्ली के बाहर के छात्र 011 - 24300699 पर कॉल करके रिजल्ट जान सकते हैं।

CBSE Result Date 2024: कब हुए थे एग्जाम?
सीबीएसई कक्षा 12वीं की परीक्षाएं 15 फरवरी से 02 अप्रैल, 2024 तक आयोजित की गईं और कक्षा 10वीं की परीक्षाएं 15 फरवरी से 13 मार्च, 2024 तक आयोजित की गईं थीं। 


ये भी पढ़ें...
CBSE 10th 12th Result 2024 Update: बड़े काम की है सीबीएसई की ये पिन- कब होगी जारी, कैसे करेंगे जनरेट?

click me!