Fastag Deactivate: इन बैंकों के एकाउंट से जुड़े Fastag को करना चाहते हैं डिएक्टिवेट तो फालों करें ये स्टेप

By Surya Prakash Tripathi  |  First Published Jun 19, 2024, 6:21 PM IST

जब से NETC Fastag सुविधा शुरू हुई है, तब से टोल प्लाजा पर लगने वाली लंबी लाइनों से राहत मिली है। NETC Fastag एक ऐसा इक्यूपमेंट है, जो रेडियो फ्रीक्वेंसी आइडेंटिफिकेशन (RFID) टेक्नोलॉजी का यूज करके सीधे बैंक एकाउंट से टोल पेमेंट करने की सुविधा देता है।

Fastag: जब से देश में NETC Fastag सुविधा शुरू हुई है, तब से लोगों को टोल प्लाजा पर लगने वाली लंबी लाइनों से बड़ी राहत मिली है। NETC Fastag एक ऐसा इक्यूपमेंट है, जो रेडियो फ्रीक्वेंसी आइडेंटिफिकेशन (RFID) टेक्नोलॉजी का यूज करके सीधे आपके बैंक एकाउंट से टोल पेमेंट करने की सुविधा देता है। इस सुविधा के कारण अब लोगों को कैस ट्रांजेक्शन के लिए किसी भी टोल प्लाजा पर रुकने की आवश्यकता नहीं है। हालांकि कई बार डबल पेमेंट होने या अन्य दिक्कतों की वजह से ये फेसेलिटी नुकसान का कारण बन जाती है। ऐसे में कुछ लोग इस फैसेलटी को बंद कराना चाहते हैं। आज हम आपको बताएंगे कि Fastag को कैसे डिएक्टिवेट किया जाता है।

Fastag के बेनीफिट

  1. टैग को क्रेडिट कार्ड/डेबिट कार्ड/नेट बैंकिंग/मोबाइल बैंकिंग/UPI/PayZapp के माध्यम से ऑनलाइन रिचार्ज किया जा सकता है।
  2. आपको टोल लेनदेन, कम बैलेंस की स्थिति आदि के लिए SMS और ईमेल अलर्ट प्राप्त होंगे।
  3. ट्रांजेक्शन को ट्रैक करने के लिए कस्टमर के लिए ऑनलाइन पोर्टल

 

SBI Fastag को डिएक्टिवेट करने का ये है प्रॉसेस?

  • 1. सबसे पहले आपको कस्टमर पोर्टल https://fastag.bank.sbi पर लॉग इन करना होगा।
  • 2. इसके बाद आपको फास्टैग अकाउंट बंद करने के लिए रिक्वेस्ट करनी होगी।
  • 3. इसके बाद फास्टैग अकाउंट में बची हुई राशि (अगर कोई है) ग्राहक के अकाउंट में वापस कर दी जाएगी।
  • 4. इसके बाद आपका फास्टैग अकाउंट बंद हो जाएगा।

 

HDFC बैंक फास्टैग को डिएक्टिवेट करने के लिए फालो करें ये स्टेप?

  • 1. HDFC बैंक फास्टैग को निष्क्रिय करने के लिए सबसे पहले आपको https://fastag.hdfcbank.com/CustomerPortal/Home पर जाना होगा।
  • 2. अपने क्रेडेंशियल आईडी और पासवर्ड का इस्तेमाल करके लॉग इन करें।
  • 3.  साइडबार में उपलब्ध ‘सर्विस रिक्वेस्ट’ ऑप्शन पर जाएं।
  • 4. ‘सर्विस रिक्वेस्ट’ मेन्यू के तहत ‘जेनरेट सर्विस रिक्वेस्ट’ ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • 5. HDFC बैंक के साथ अपने फास्टैग अकाउंट को निष्क्रिय करने के लिए ‘रिक्वेस्ट टाइप’ को ‘क्लोजर रिक्वेस्ट’ के तौर पर चुनें।

 

ICICI बैंक फास्टैग को निष्क्रिय करने का ये है प्रॉसेस

  • 1. सबसे पहले ICICI बैंक फास्टैग पोर्टल पर जाएं
  • 2. इसके बाद अपने आईडी-पासवर्ड से लॉग इन करें।
  • 3. सबसे ऊपर क्लोज अकाउंट पर क्लिक करें।
  • 4. अब मांगी गई जानकारी, आईडी प्रूफ और अकाउंट की जानकारी दर्ज करें।
  • 5. इसके बाद फास्टैग अकाउंट बंद करने की प्रक्रिया शुरू करने के लिए सबमिट करें।



ये भी पढ़ें...
AIIMS BSc नर्सिंग इंट्रेंस एग्जाम 2024 की रैंक लिस्ट जारी... यहां देखें कटऑफ समेत अन्य इन्फारमेशन

 

click me!