जब से NETC Fastag सुविधा शुरू हुई है, तब से टोल प्लाजा पर लगने वाली लंबी लाइनों से राहत मिली है। NETC Fastag एक ऐसा इक्यूपमेंट है, जो रेडियो फ्रीक्वेंसी आइडेंटिफिकेशन (RFID) टेक्नोलॉजी का यूज करके सीधे बैंक एकाउंट से टोल पेमेंट करने की सुविधा देता है।
Fastag: जब से देश में NETC Fastag सुविधा शुरू हुई है, तब से लोगों को टोल प्लाजा पर लगने वाली लंबी लाइनों से बड़ी राहत मिली है। NETC Fastag एक ऐसा इक्यूपमेंट है, जो रेडियो फ्रीक्वेंसी आइडेंटिफिकेशन (RFID) टेक्नोलॉजी का यूज करके सीधे आपके बैंक एकाउंट से टोल पेमेंट करने की सुविधा देता है। इस सुविधा के कारण अब लोगों को कैस ट्रांजेक्शन के लिए किसी भी टोल प्लाजा पर रुकने की आवश्यकता नहीं है। हालांकि कई बार डबल पेमेंट होने या अन्य दिक्कतों की वजह से ये फेसेलिटी नुकसान का कारण बन जाती है। ऐसे में कुछ लोग इस फैसेलटी को बंद कराना चाहते हैं। आज हम आपको बताएंगे कि Fastag को कैसे डिएक्टिवेट किया जाता है।
Fastag के बेनीफिट
SBI Fastag को डिएक्टिवेट करने का ये है प्रॉसेस?
HDFC बैंक फास्टैग को डिएक्टिवेट करने के लिए फालो करें ये स्टेप?
ICICI बैंक फास्टैग को निष्क्रिय करने का ये है प्रॉसेस
ये भी पढ़ें...
AIIMS BSc नर्सिंग इंट्रेंस एग्जाम 2024 की रैंक लिस्ट जारी... यहां देखें कटऑफ समेत अन्य इन्फारमेशन