AIIMS BSc Nursing Result 2024: अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) ने अगस्त 2024 सेशन के लिए AIIMS बीएससी नर्सिंग इंट्रेंस एग्जाम 2024 के रिजल्ट 19 जून की शाम को जारी कर दिए हैं। कैंडिडेट आधिकारिक वेबसाइट पर अपने रोल नंबर देख सकते हैं।
AIIMS BSc Nursing Result 2024: अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) ने अगस्त 2024 सेशन के लिए AIIMS बीएससी नर्सिंग इंट्रेंस एग्जाम 2024 के रिजल्ट 19 जून की शाम को जारी कर दिए हैं। कैंडिडेट आधिकारिक वेबसाइट पर अपने रोल नंबर देख सकते हैं। जो पास हुए हैं, वे सीट अलॉटमेंट के पहले दौर के लिए प्रोविजनल रूप से पात्र हैं। इंस्टीट्यूट ने योग्य कैंडिडेटों के रोल नंबर, कैटेगरी, PWBD स्थिति, परसेंटेज और ओवरआल रैंक पब्लिश्ड की है। एग्जाम 8 और 9 जून 2024 को कराया गया था।
सीट अलॉटमेंट प्रॉसेस के दौरान करें इंस्टीट्यूट का चयन
प्रोविजनल लिस्ट में शामिल कैंडिडेट सीट अलॉटमेंट प्रॉसेस के दौरान अपने पसंदीदा इंस्टीट्यूट का चयन करेंगे, उनके अपलोड किए गए OBC(NCL) या EWS सार्टिफिकेट के वेरीफिकेशन के लिए लंबित हैं। इस निर्णय के बाद प्रेफरेंस आर्डर में कोई बदलाव स्वीकार नहीं किया जाएगा।
क्वाॅलिफाईड कैंडिडेटों की लिस्ट देखने के लिए फालो करें ये स्टेप
- एम्स बीएससी नर्सिंग रिजल्ट 2024 चेक करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट aiimsexams.ac.in पर जाएं।
- होमपेज पर एम्स बीएससी नर्सिंग रिजल्ट 2024 के लिंक पर क्लिक करें।
- एक नई PDF फाइल खुलेगी, जहां कैंडिडेट रोल नंबर और पर्सेंटाइल पा सकते हैं।
- फ्यूचर के संदर्भ के लिए पेज को डाउनलोड करके प्रिंट कर लें।
- अधिक जानकारी के लिए एम्स की आधिकारिक वेबसाइट देखें।
एम्स बीएससी नर्सिंग 2024 के लिए एजुकेशनल क्वालिफिकेशन
कैंडिडेटों को फिजिक्स, केमेस्ट्री और जुलॉजी के साथ इंटरमीडिएट (10 + 2) एग्जाम पास होना चाहिए। जिसमें मिनिमम 50% नंबर होने चाहिए। प्रधानमंत्री हेल्थ सिक्योरिटी स्कीम के तहत अगस्त 2013 में जोधपुर, पटना, रायपुर, भोपाल, भुवनेश्वर और ऋषिकेश में 6 नए एम्स स्थापित किए गए, जिनमें से प्रत्येक में बीएससी (ऑनर्स) नर्सिंग प्रोग्राम में 60 छात्रों को प्रवेश दिया गया। स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय, भारत सरकार इन इंस्टीट्यूट्स के लिए काउंसलिंग और प्रवेश की देखरेख करता है। एम्स बीएससी नर्सिंग 2024 के रिजल्ट दो बार में जारी किए जाते हैं। पहला रिटेन एग्जाम और दूसरा इंटरव्यू।
ये भी पढ़ें...
अगर आप भी भरने जा रहे हैं ITR तो थोड़ा रुकिए, पहले जान लीजिए चेंज हुए ये 7 रूल...नहीं तो फंस जाएगा रिफंड
Last Updated Jun 19, 2024, 5:44 PM IST