Difference between Blue Aadhar Card- White Aadhar Card: अभी तक आपने सफेद रंग का आधार कार्ड देखा और जाना होगा। लेकिन क्या आपको पता है कि एक आधार कार्ड ब्लू कलर का भी होता है, जो खास लोगों के लिए खास मकसद से बनाया जाता है। अगर नहीं पता है तो आज हम आपको ब्लू आधार कार्ड और उसको कौन एवं कैसे बनवा सकता है, इसके बारे में बताने जा रहे हैं।
Difference between Blue Aadhar Card- White Aadhar Card: अभी तक आपने सफेद रंग का आधार कार्ड देखा और जाना होगा। लेकिन क्या आपको पता है कि एक आधार कार्ड ब्लू कलर का भी होता है, जो खास लोगों के लिए खास मकसद से बनाया जाता है। अगर नहीं पता है तो आज हम आपको ब्लू आधार कार्ड और उसको कौन एवं कैसे बनवा सकता है, इसके बारे में बताने जा रहे हैं।
Blue Aadhar Card किसका बनता है?
अमूमन सफेद रंग का आधार कार्ड देखा होगा लेकिन नीले रंग का भी एक आधार कार्ड होता है। नीले रंग का आधार कार्ड यूआईडीएआई (UIDAI) द्वारा खासतौर से बच्चों के लिए जारी किया जाता है। 'बाल आधार' भी कहते हैं।
Blue Aadhar Card कितने दिन तक रहता है वैध?
UIDAI के मुताबिक नवजात बच्चे का आधार कार्ड बर्थ डिस्चार्ज सर्टिफिकेट और माता-पिता के आधार कार्ड के जरिये बनाए जाते हैं। नीले रंग वाला ये बाल आधार कार्ड 12 अंकों का होता है। जो 5 साल या उससे कम उम्र के बच्चों के लिए बनता है। ये 5 साल तक के लिए ही वैलिड होता है। उसके बाद उस बच्चे का नया सफेद आधार कार्ड बनवाना पड़ता है। ब्लू आधार कार्ड में बायोमेट्रिक जरूर नहीं होती।
Blue Aadhar Card के लिए अप्लाई कैसे करें?
ये भी पढ़ें...
बहुत काम की है आपके लिए ये तारीख-इसके पहले फटाफट करा ले अपने आधार में ये अपडेट- वर्ना होगा नुकसान