
हुंडई मोटर इंडिया ने नवंबर महीने के लिए वेन्यू एसयूवी पर डिस्काउंट का ऐलान किया है। इस महीने कंपनी कार पर 60,000 रुपये तक की छूट दे रही है। अक्टूबर में इस पर 50,000 रुपये का डिस्काउंट था। यानी, इस महीने कार खरीदने पर आपको ज्यादा फायदा मिलेगा। कार की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत अब 7,26,381 रुपये है। वेरिएंट के हिसाब से ग्राहकों को 1,32,750 रुपये तक का फायदा मिल सकता है। भारतीय बाजार में वेन्यू का सीधा मुकाबला मारुति ब्रेजा, किआ सोनेट, निसान मैग्नाइट और रेनो काइगर जैसे मॉडल्स से है। चलिए, वेन्यू पर मिलने वाले वेरिएंट-वाइज डिस्काउंट पर एक नजर डालते हैं।
यह कार मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ कई इंजन ऑप्शन में आती है। इसका 1.2-लीटर पेट्रोल मैनुअल 17.52 किमी/लीटर, 1.0-लीटर टर्बो पेट्रोल iMT 18.07 किमी/लीटर, 1.0-लीटर टर्बो पेट्रोल DCT (ऑटोमैटिक) 18.31 किमी/लीटर और 1.5-लीटर डीजल मैनुअल 23.4 किमी/लीटर का माइलेज देता है।
इसमें स्मार्ट इलेक्ट्रिक सनरूफ, LED DRL, LED प्रोजेक्टर हेडलैंप और वायरलेस एंड्रॉयड ऑटो और एप्पल कारप्ले सपोर्ट वाला 8-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलता है। सेफ्टी का भी खास ध्यान रखा गया है। राइडर की सेफ्टी के लिए इसमें छह एयरबैग, TPMS हाईलाइन, ऑटोमैटिक हेडलैंप, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ESC), हिल-स्टार्ट असिस्ट कंट्रोल (HAC) और एक रियर कैमरा जैसे फीचर्स शामिल हैं।
इस एसयूवी में कलर TFT मल्टी-इन्फॉर्मेशन डिस्प्ले (MID) के साथ एक डिजिटल क्लस्टर भी है, जो सटीक और आसानी से समझ आने वाली जानकारी देकर ड्राइविंग एक्सपीरियंस को बेहतर बनाता है। अपने सेगमेंट में, वेन्यू का सीधा मुकाबला किआ सोनेट, मारुति ब्रेजा, स्कोडा कुशाक और महिंद्रा XUV 3XO जैसे मॉडल्स से है।
ध्यान दें, ऊपर बताई गई छूट अलग-अलग प्लेटफॉर्म्स की मदद से कारों पर उपलब्ध डिस्काउंट पर आधारित है। यह छूट देश के अलग-अलग राज्यों, शहरों, डीलरशिप, स्टॉक, कलर और वेरिएंट के हिसाब से अलग-अलग हो सकती है। यानी, हो सकता है कि यह डिस्काउंट आपके शहर या डीलर के यहां कम या ज्यादा हो। ऐसे में, कार खरीदने से पहले, सटीक डिस्काउंट और दूसरी जानकारी के लिए अपने नजदीकी लोकल डीलर से संपर्क करें।