यहां हैं टेक्निकल फील्ड के 40 ट्रेड- मनपंसद सेक्टर में लेनी है फ्री ट्रेनिंग तो तुरंत करें अप्लाई

By Surya Prakash TripathiFirst Published Apr 24, 2024, 2:41 PM IST
Highlights

PM Kaushal Vikas Yojana 2024: प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना हाईस्कूल एवं इंटर पास उन बेरोजगार युवाओं के लिए सुनहरा मौका है, जो रोजगार की तलाश कर रहे हैं। सरकार ऐसे युवाओं को हुनरमंद बनाकर किसी बैठी फैक्ट्री में नौकरी का अवसर देने के साथ-साथ स्वरोजगार के लिए भी प्रोत्साहित कर रही है। इसके तहत अलग-अलग कुल 40 ट्रेड में ट्रेनिंग दी जाती है।

PM Kaushal Vikas Yojana 2024: प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना हाईस्कूल एवं इंटर पास उन बेरोजगार युवाओं के लिए सुनहरा मौका है, जो रोजगार की तलाश कर रहे हैं। सरकार ऐसे युवाओं को हुनरमंद बनाकर किसी बैठी फैक्ट्री में नौकरी का अवसर देने के साथ-साथ स्वरोजगार के लिए भी प्रोत्साहित कर रही है। इसके तहत अलग-अलग कुल 40 ट्रेड में ट्रेनिंग दी जाती है। सबका ट्रेनिंग पीरियड भी अलग-अलग है। फ्री ऑफ कास्ट मिलने वाली इस ट्रेनिंग के बाद सरकार कैंडिडेटों को निर्धारित एलांउस भी देती है। आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि किस-किस ट्रेड में यहां ट्रेनिंग मिलती है, ताकि आप अपनी मनपंसद के अनुसार ट्रेड का चुनाव कर सकें। 

 

PMKVY के तहत किस ट्रेड में मिलती है ट्रेनिंग?
इस योजना के तहत देश के बेरोजगार युवाओ को कंस्ट्रक्शन, इलेक्ट्रॉनिक्स एवं हार्डवेयर, फूड प्रोसेसिंग,फर्नीचर और फिटिंग, हैंडीक्रॉफ्ट, जेम्स एवं ज्वेलरी और लेदर टेक्नोलॉजी जैसे करीब 40 टेक्निकल फील्ड की ट्रेनिंग प्रदान की जाएगी । देश के युवा अपनी इच्छानुसार जिस पाठ्यक्रम में ट्रेंड होना चाहते हैं, उसे चुन सकते है ।

 

PMKVY किस सिलेबस पैटर्न पर मिलती है ट्रेनिंग?
प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना (PMKVY) के तहत भारत सरकार ने देश के हर राज्य तथा शहर में प्रशिक्षण केंद्र खुलवा दिए है। जिसमे लाभार्थियों को निशुल्क प्रशिक्षण प्रदान किया जायेगा । इस Pradhanmantri Kaushal Vikas Yojana 2024 के तहत केंद्र सरकार युवाओं के लिए अगले 5 साल के लिए उद्यमिता शिक्षा और प्रशिक्षण कार्यक्रमों की व्यवस्था करती है। इसमें रोबोटिक्स, मेट्रोनिक्स, कोडिंग, AI, IOT और 3D जैसे आधुनिक पाठ्यक्रमों को भी सम्मिलित किया जाएगा। इसके अलावा प्रिंटिंग, ड्रोन और सॉफ्ट स्किल्स के बारे में भी युवाओं को ट्रेनिंग दी जाएगी।

 

PMKVY के अंतर्गत चलने वाले कौन हैं प्रमुख ट्रेनिंग ट्रेड?

  • स्किल कौंसिल फॉर पर्सन विथ डिसेबिलिटी कोर्स
  • हॉस्पिटैलिटी तथा टूरिज्म कोर्स
  • टेक्सटाइल्स कोर्स
  • टेलीकॉम कोर्स
  • सिक्योरिटी सर्विस कोर्स
  • रबर कोर्स
  • रिटेल कोर्स
  • पावर इंडस्ट्री कोर्स
  • प्लंबिंग कोर्स
  • माइनिंग कोर्स
  • एंटरटेनमेंट तथा मीडिया कोर्स
  • लोजिस्टिक्स कोर्स
  • लाइफ साइंस कोर्स
  • लीठेर कोर्स
  • आईटी कोर्स
  • आयरन तथा स्टील कोर्स
  • भूमिकारूप व्यवस्था कोर्स
  • स्वास्थ्य देखभाल कोर्स
  • ग्रीन जॉब्स कोर्स
  • जेम्स तथा ज्वेलरी कोर्स
  • फर्नीचर तथा फिटिंग कोर्स
  • फ़ूड प्रोसेसिंग इंडस्ट्री कोर्स
  • इलेक्ट्रॉनिक्स कोर्स
  • निर्माण कोर्स
  • माल तथा पूंजी कोर्स
  • बीमा, बैंकिंग तथा फाइनेंस कोर्स
  • सुंदरता तथा वैलनेस
  • मोटर वाहन कोर्स
  • परिधान कोर्स
  • कृषि कोर्स

 

ये भी पढ़ें...
अगर बनना है हुनरमंद- खोलनी है खुद की दुकान तो यहां करें जल्द अप्लाई-मिलेगी फ्री ट्रेनिंग- और बहुत कुछ 

click me!