mynation_hindi

इस राज्य में युवाओं को मिलेगा 5 लाख रुपये तक का इंटरेस्ट फ्री लोन, गर्वनमेंट ने किया ऐलान- पढ़ें प्रॉसेस

Surya Prakash Tripathi |  
Published : Jun 28, 2024, 12:54 PM IST
इस राज्य में युवाओं को मिलेगा 5 लाख रुपये तक का इंटरेस्ट फ्री लोन, गर्वनमेंट ने किया ऐलान- पढ़ें प्रॉसेस

सार

युवाओं को स्वरोजगार से जोड़ने के लिए राज्य सरकार उन्हें 5 लाख रुपये तक का ब्याज मुक्त ऋण (Interest Free Loan) मुहैया कराएगी। बैंकों के माध्यम से दिए जाने वाले इस लोन की गारंटी भी सरकार देगी। अगले 10 वर्षों में 10 लाख लाभार्थियों को इस योजना से जोड़ा जाएगा।

Interest Free Loan: युवाओं को स्वरोजगार से जोड़ने के लिए राज्य सरकार उन्हें 5 लाख रुपये तक का ब्याज मुक्त ऋण (Interest Free Loan) मुहैया कराएगी। बैंकों के माध्यम से दिए जाने वाले इस लोन की गारंटी भी सरकार देगी। अगले 10 वर्षों में 10 लाख लाभार्थियों को इस योजना से जोड़ा जाएगा।

इस अवसर पर CM ने की घोषणा
इंटरनेशनल MSME डे पर गुरुवार को यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 20 हजार करोड़ रुपये के लोन डिस्ट्रीब्यूशन प्रोग्राम का शुभारंभ किया। सेंबोलिक तौर पर CM योगी ने कुछ लाभार्थियों को चेक सौंपे। उन्होंने घोषणा की कि युवाओं को स्वरोजगार से जोड़ने के लिए राज्य सरकार उन्हें 5 लाख रुपये तक का ब्याज मुक्त ऋण (Interest Free Loan) मुहैया कराएगी।

प्रदेश में पहले प्रतिज्ञा पार्क का उद्घाटन
CM योगी ने प्रतिज्ञा योजना के तहत झांसी में निर्मित प्रथम प्राईवेट इंडिस्ट्रियल पार्क (रानी लक्ष्मी बाई प्रतिज्ञा पार्क) का भी उद्घाटन किया तथा MSME प्रदर्शन को बढ़ाने एवं गति प्रदान करने (RAMP) योजना का शुभारंभ किया। प्रोग्राम में विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना, ODOP एवं खादी ग्रामोद्योग बोर्ड के लाभार्थियों को टूलकिट भी डिस्ट्रीब्यूट की गई।

CM योगी ने MSME को बताया इकोनॉमी की रीढ़ 
CM योगी ने सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम (MSME ) को इकोनॉमी की रीढ़ बताया। उन्होंने कहा उचित प्रोत्साहन के अभाव में यह क्षेत्र दम तोड़ रहा था, लेकिन प्रधानमंत्री के नेतृत्व में वर्ष 2017 के बाद राज्य सरकार के प्रयासों से आज यह सबसे तेजी से आगे बढ़ने वाला क्षेत्र है। वर्ष 2017 में उत्तर प्रदेश देश की छठी सबसे बड़ी इकोनॉमी था, आज यह देश की दूसरी सबसे बड़ी इकोनॉमी बन गया है। यूपी देश में सबसे अधिक रोजगार सृजित करने वाला राज्य भी है।

इस बार कब आयोजित होगा इंटरनेशनल बिजिनेस शो
 CM योगी ने डिफेंस मैन्यूफैक्चरिंग कॉरिडोर का विशेष रूप से जिक्र किया। उन्होंने कहा, डिफेंस कॉरिडोर में 24 हजार करोड़ रुपये का इन्वेस्टमेंट आया है। CM योगी ने MSME नीति के तहत दी जा रही सुविधाओं और रियायतों पर भी चर्चा की। उन्होंने कहा कि प्रदेश के उत्पादों की बेहतर मार्केटिंग के लिए पिछले वर्ष अंतरराष्ट्रीय व्यापार शो का आयोजन किया गया था। इस वर्ष भी 25 से 29 सितंबर के बीच ग्रेटर नोएडा में व्यापार शो का आयोजन किया जाएगा।

CM योगी ने इन उद्यमियों को स्कीम का लाभ लेने के लिए किया प्रेरित
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री दुर्घटना बीमा (Chief Minister Accident Insurance) के तहत अब तक 24.60 लाख रजिस्ट्रेशन हो चुके हैं। उन्होंने सभी MSME उद्यमियों को इस योजना का लाभ उठाने की सलाह दी। MSME मंत्री राकेश सचान, इंफ्रास्ट्रक्चर एंड इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट कमिश्नर मनोज कुमार सिंह, MSME विभाग के प्रमुख सचिव आलोक कुमार आदि मौजूद रहे। MSME मंत्री राकेश सचान ने कहा कि छोटे उद्यमियों को बैंकों से ऋण मिलने में दिक्कत होती है। उन्होंने राज्य स्तरीय बैंकर्स समिति (SLBC) से अनुरोध किया कि आपसी समन्वय के माध्यम से इस प्रॉसेस को सरल बनाया जाए, ताकि MSME क्षेत्र को किसी तरह की दिक्कत न हो।

प्रदेश में है 90 लाख इकाइयां
मंत्री राकेश सचान ने कहा कि प्रदेश में 90 लाख MSME इकाइयां करोड़ों लोगों को रोजगार दे रही हैं। उन्होंने कहा कि उद्यमियों को आसानी से जमीन उपलब्ध कराने के लिए राज्य सरकार प्रतिज्ञा योजना लेकर आई है। इस योजना के तहत प्रदेश में 11 निजी औद्योगिक पार्क बनाए जा रहे हैं, आज झांसी में पहले पार्क का उद्घाटन हो रहा है। सचान ने कहा कि सरकार की योजना अवैध रूप से कब्जे वाली जमीन को औद्योगिक पार्कों के लिए लैंड बैंक के रूप में इस्तेमाल करने की भी है।

 

ये भी पढ़ें...
CSEET इंट्रेंस एग्जाम 2024 के लिए एडमिट कार्ड जारी- यहां देखें एग्जाम डेट, एडमिशन प्रॉसेस, क्राईटेरिया

PREV
Read more Articles on

Latest Stories

देश की पहली हाइड्रोजन ट्रेन दौड़ने को तैयार! जानें इसकी खासियत, रूट और चुनौतियां
सावधान! 1 अप्रैल से बदल जाएंगे ये 15 नियम, नुकसान से बचने के लिए अभी जान लें
योगी सरकार की बड़ी सौगात! बेटियों की शादी के लिए अब सरकार देगी आर्थिक मदद! जानें कैसे और कौन ले सकता है लाभ?