Iran-Israel tensions: ईरान के इस्लामिक रिवोल्यूशनरी गार्ड्स ने इज़राइल पर एक दर्जन से ज्यादा ड्रोन और मिसाइलें लांच कर दी है। ईरान के इस कदम से दोनों देशों के बीच तनाव चरम पर पहुंच गया है। इसके बाद पूरे मध्य पूर्व में हवाई क्षेत्र बंद गर दया गया है। कई उड़ानें रद्द की गईं है और कईयों का मार्ग परिवर्तित कर दिया गया है। वर्तमान में इज़राइल, जॉर्डन, इराक और लेबनान सभी ने अपने हवाई क्षेत्र को बंद करने की घोषणा की है। इससे पहले दिन यूनाइटेड एयरलाइंस ने नेवार्क से तेल अवीव के लिए अपनी उड़ाने रद्द कर दी थीं। इस बीच अमेरिका ने कहा है कि वो इजरायल का साथ देता रहेगा। दूसरी तरफ इजराइल की सेना ने कहा है कि ईरान द्वारा लॉन्च ड्रोन कुछ ही घंटों में अपने लक्ष्य पर पहुंच जाएंगे।
हवाई क्षेत्र बंद होने से प्रभावित उड़ानों पर एक नज़र - तेल अवीव बेन गुरियन अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा -
जॉर्डन अमान क्वीन आलिया अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा
यूनाइटेड एयरलाइंस ने नेवार्क से तेल अवीव के लिए अपनी उड़ान रद्द की
इससे पहले दिन में यूनाइटेड एयरलाइंस ने नेवार्क से तेल अवीव के लिए अपनी उड़ान रद्द कर दी थी। यूनाइटेड ने एक बयान में कहा कि हम स्थिति पर बारीकी से नजर बनाए हुए हैं। अपने ग्राहकों और चालक दल की सुरक्षा पर ध्यान देते हुए आगामी उड़ानों पर निर्णय लेंगे। इज़राइल के EI AI ने रविवार को 14 उड़ानें रद्द कर दीं, जबकि एमिरेट्स एयरलाइन ने दुबई से अमान की अपनी रविवार की यात्रा रद्द कर दी। रविवार को ब्रिटिश एयरवेज ने तेल अवीव के लिए अपनी 2 उड़ानें रद्द कर दीं हैं। अमान की यात्रा स्थगित कर दी और एयर फ्रांस ने इज़राइल के लिए अपनी सेवा बंद कर दी।
ये भी पढ़ें...
पश्चिम एशिया में तनाव बढ़ा-एयर इंडिया ने बदला रूट- ईरानी हवाई क्षेत्र से परहेज, जाने क्या है मामला