JEE Advanced 2024 result: कब आएगा रिजल्ट- सीट आवंटन का क्या है शेड्यूल- यहां पढ़ें पूरा डिटेल

By Surya Prakash TripathiFirst Published May 27, 2024, 6:35 PM IST
Highlights

JEE Advanced 2024 result: संयुक्त प्रवेश परीक्षा - एडवांस्ड 2024 (JEE Advanced ) का एग्जाम 26 मई 2024 को दो सत्रों में आयोजित किया गया था। पहला सत्र सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक और दूसरा सत्र दोपहर 2.30 बजे से शाम 5.30 बजे तक चला। एग्जाम का क्वेश्चन पेपर जारी कर दिया गया है और यह आधिकारिक वेबसाइट jeeadv.ac.in पर उपलब्ध है।

JEE Advanced 2024 result: संयुक्त प्रवेश परीक्षा - एडवांस्ड 2024 (JEE Advanced ) का एग्जाम 26 मई 2024 को दो सत्रों में आयोजित किया गया था। पहला सत्र सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक और दूसरा सत्र दोपहर 2.30 बजे से शाम 5.30 बजे तक चला। एग्जाम का क्वेश्चन पेपर जारी कर दिया गया है और यह आधिकारिक वेबसाइट jeeadv.ac.in पर उपलब्ध है। छात्रों की रिस्पांस सीट 31 मई और प्रोविजनल आंसर की 2 जून को जारी होगी। कैंडिडेट 2 से 3 जून के बीच प्राेविजनल आंसरों पर ऑब्जेक्शन कर सकते हैं।
 

 एडवांस्ड का रिजल्ट कब होगा जारी?
JEE एडवांस्ड 2024 की प्रोविजनल आंसर की और रिजल्ट 9 जून को जारी किए जाएंगे। आर्किटेक्चर एप्टीट्यूड टेस्ट (AAT) 2024 के लिए रजिस्ट्रेशन भी 9 जून से ही शुरू होगा और 10 जून को बंद हो जाएगा। 12 जून को सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक आर्किटेक्चर एप्टीट्यूड टेस्ट (AAT) 2024 तक आयोजित किया जाएगा, जिसके रिजल्ट 14 जून को घोषित किए जाने की उम्मीद है।

JEE (एडवांस्ड) एग्जाम के माध्यम से किसमें मिलता है प्रवेश?
JEE (एडवांस्ड) एग्जाम के माध्यम से IIT ग्रेजुएट प्रोग्राम में प्रवेश देते हैं, जो इंजीनियरिंग, साइंस और वास्तुकला जैसे क्षेत्रों में ग्रेजुएट डिग्री, इंटीग्रेटेड मास्टर डिग्री और बैचलर-मास्टर डबल डिग्री प्रदान करते हैं। डबल डिग्री प्रोग्राम्स में रजिस्टर्ड छात्रों को आवश्यक कोर्सेज पूरा करने पर ग्रेजुएट और मास्टर दोनों डिग्री मिलती हैं। कुछ आईआईटी में 4 वर्षीय बैचलर प्रोग्राम में छात्र बीटेक (ऑनर्स)/या माइनर्स के साथ बीटेक का ऑप्शन चुन सकते हैं।

कब से शुरू होगा ज्वाइंट सीट आवंटन?
ज्वाइंट सीट आवंटन (JoSAA) 2024 प्रक्रिया 10 जून को शाम 5 बजे शुरू होगी। यह प्रक्रिया शैक्षणिक वर्ष 2023-24 के लिए 118 संस्थानों में प्रवेश की सुविधा प्रदान करती है, जिसमें 23 IIT, 31 NIT, IIEST शिवपुर, 26 IIIT और 38 अन्य गर्वनमेंट फंडेड टेक्निकल इंस्टीट्यूट (GFTI) शामिल हैं।

ज्वाइंट सीट आवंटन प्रक्रिया में भाग लेने की क्या है पात्रता?
JEE Advanced 2024 में रैंक हासिल करने वाले छात्र IIT में सीट के लिए ज्वाइंट सीट आवंटन प्रक्रिया में भाग लेने के पात्र होंगे। सभी पात्र कैंडिडेटों को एक ही प्लेटफॉर्म के माध्यम से कोर्सेज और संस्थानों के अपने पसंदीदा आप्शन भरकर ज्वाइंट सीट आवंटन प्रक्रिया में भाग लेना होगा। 

IIT के एजूकेशनल प्रोग्राम और मिनिमम ड्यूरेशन

  1. BTech: 4 years
  2. BSc:  4 years
  3. BArch: 5 years
  4. Dual Degree BTech- MTech: 5 years
  5. Dual Degree BS-MS: 5 years
  6. Integrated MTech: 5 years
  7. Integrated MSc: 5 years


ये भी पढ़ें...
MSBSHSE 10वीं का रिजल्ट 2024 जारी- कौन हुआ पास-कौन हुआ फेल- रिजल्ट लिंक कब होगा एक्टिव?- देखें पूरा डिटेल

 

click me!