लेटेस्ट ऑफर: Jio ने अपने यूजर्स के लिए पेश किए न्यू ‘True Unlimited Upgrade’ ऐड-ऑन प्लान,यहां देखें पूरी लिस्ट

By Surya Prakash TripathiFirst Published Jul 10, 2024, 12:08 PM IST
Highlights

Reliance Jio New Plan: इन प्लान के अलावा, केवल वे उपयोगकर्ता जिनके पास 2GB/दिन या उससे ज़्यादा वाले प्रीपेड प्लान हैं, वे ही अनलिमिटेड 5G डेटा के लिए पात्र होंगे।

Reliance Jio New Plan: हाल ही में टैरिफ़ बढ़ोत्तरी के बाद प्रीपेड यूजर्स के लिए कुछ सबसे लोकप्रिय किफ़ायती प्लान को हटाने के लिए रिलायंस जियो आलोचनाओं का सामना कर रहा है। टेलीकॉम कंपनी ने चुपचाप तीन नए ‘ट्रू अनलिमिटेड अपग्रेड’ ऐड-ऑन प्लान पेश करके इस मुद्दे को संबोधित किया है। तीन नए प्रीपेड प्लान स्टैंड-अलोन नहीं हैं, बल्कि मौजूदा प्लान के लिए ऐड-ऑन होंगे।

5G यूजर्स को मिल रहीं ये सुविधाएं
अगर यूजर्स के पास 5G  डिवाइस है, तो नए प्लान अनलिमिटेड 5G कनेक्टिविटी प्रदान करेंगे। अनलिमिटेड 5G डेटा केवल Jio True 5G नेटवर्क से कनेक्ट होने पर ही उपलब्ध होगा और डिवाइस को 5G को सपोर्ट करना होगा। अगर नेटवर्क 4G पर चला जाता है, तो प्लान सीमित डेटा प्रदान करते हैं।

Jio प्लान के ये हैं डिटेल
1. ₹151 प्लान: 4G डेटा, हाई स्पीड पर 9GB
5G डेटा: हाई स्पीड पर अनलिमिटेड (Jio True 5G नेटवर्क पर 5G-सपोर्टेड डिवाइस के लिए)
2. ₹101 प्लान: 4G डेटा, हाई स्पीड पर 6GB
5G डेटा: हाई स्पीड पर अनलिमिटेड (Jio True 5G नेटवर्क पर 5G-सपोर्टेड डिवाइस के लिए)
3. ₹51 प्लान: 4G डेटा, हाई स्पीड पर 3GB
5G डेटा: हाई स्पीड पर अनलिमिटेड (Jio True 5G नेटवर्क पर 5G-सपोर्टेड डिवाइस के लिए)

ये हैं Jio के अनलिमिटे प्लान
नए प्लान उन कंप्लेंस को एड्रेस्ड करते हैं जो कई लोग X पर शेयर कर रहे थे, जैसे कि 1559 रुपये के प्लान और 359 रुपये के प्लान पर अनलिमिटेड 5G की पेशकश की गई थी। हालांकि पुराने प्लान तीन नए ऐड-ऑन के विपरीत स्टैंड-अलोन प्लान थे।  इन प्लान के अलावा केवल वे यूजर्स ही अनलिमिटेड 5G डेटा के लिए पात्र होंगे। जिनके पास 2GB/दिन या उससे ज़्यादा वाले प्रीपेड प्लान हैं। कोई भी डेटा पैक जो 1.5GB परडे या उससे कम डेटा देता है, उसे इस लिमिट का सख्ती से पालन करना होगा।

BSNL की घर वापसी का चल रहा ट्रेंड
रिलायंस जियो, एयरटेल और वोडाफोन आइडिया ने हाल ही में सभी प्रीपेड, पोस्टपेड और डेटा-ऑन प्लान पर टैरिफ बढ़ा दिया है। प्लान में 25 परसेंट तक की बढ़ोत्तरी की गई है। सबसे ज़्यादा कीमत का अंतर सालाना प्लान में देखा जा सकता है। 2,999 रुपये वाले डेटा पैक का रेट बढ़ाकर 3,599 रुपये कर दी गई है। रेट में बढ़ोत्तरी से कई टेलीकॉम यूजर्स में असंतोष भी हुआ। जिसकी कैलकुलेशन X पर 'बॉयकॉट जियो' ट्रेंड में हुई। साथ ही कुछ यूजर्स नए BSNL सिम कार्ड के साथ अपनी सेल्फी पोस्ट करते और 'BSNL की घर वापसी' ट्रेंड चलाते देखे गए।


ये भी पढ़ें...
UP में एक कवि को 6 घंटे रखा गया डिजिटल अरेस्ट, फिर जो हुआ वो था चौंकाने वाला- बचने के लिए अपनाएं ये टिप्स

click me!