mynation_hindi

किर्गिस्तान में विदेशी छात्रों पर हमला- भारतीय दूतावास ने इंडियन स्टूडेंट्स को घरों में रहने की दी सलाह

Surya Prakash Tripathi |  
Published : May 18, 2024, 10:57 AM IST
किर्गिस्तान में विदेशी छात्रों पर हमला- भारतीय दूतावास ने इंडियन स्टूडेंट्स को घरों में रहने की दी सलाह

सार

India in Kyrgyz Republic: किर्गिस्तान में भारतीय दूतावास ने राजधानी में अंतरराष्ट्रीय छात्रों को निशाना बनाने वाली भीड़ की हिंसा के बीच शनिवार को बिश्केक में छात्रों को घर के अंदर रहने की सलाह दी है।

India in Kyrgyz Republic: किर्गिस्तान में भारतीय दूतावास ने राजधानी में अंतरराष्ट्रीय छात्रों को निशाना बनाने वाली भीड़ की हिंसा के बीच शनिवार को बिश्केक में छात्रों को घर के अंदर रहने की सलाह दी है। किर्गिस्तान में भारतीय दूतावास ने कहा है कि स्थिति फिलहाल शांत है लेकिन छात्रों को फिलहाल घर के अंदर ही रहने की सलाह दी जाती है। इस बीच पाकिस्तान ने भी अपने छात्रों के लिए घर में रहने की सलाह से संबंधित एडवाईजरी जारी की है। 

 

किर्गिस्तान में भारत ने कहा स्थिति शांत-पाकिस्तान ने छात्रावासों में हमले का किया जिक्र
भारत के किर्गिस्तान में स्थित दूतावास ने कहा है कि स्थिति फिलहाल शांत है, जबकि पाकिस्तान के मिशन ने कहा कि बिश्केक में कुछ मेडिकल यूनिवर्सिटी के छात्रावासों पर हमला किया गया है, जहां भारत, बांग्लादेश और पाकिस्तान के छात्र रहते हैं। किर्गिस्तान की राजधानी बिश्केक में विदेशी छात्रों को निशाना बनाया जा रहा है। उन पर जानलेवा हमले हो रहे हैं।  हिंसा के बीच भारत और पाकिस्तान ने अपने छात्रों को घरों में रहने की सलाह दी है। 

 

भारतीय छात्रों को दी गई क्या सलाह?
भारतीय दूतावास ने अपने छात्रों को सलाह दी है कि वे घरों में रहें। अपनी सुरक्षा का ख्याल रखें। अगर किसी प्रकार की दिक्कत या समस्या होती है तो वह सीधे भारतीय दूतावास से संपर्क कर सकते हैं। भारतीय दूतावास ने अपना हेल्पलाइन नंबर 0555710041 भी जारी किया है। विदेश मंत्री एस जयशंकर ने भी छात्रों को दूतावास के साथ नियमित संपर्क में रहने की सलाह दी। उन्होंने कहा है कि बिश्केक में भारतीय छात्रों के कल्याण की निगरानी की जा रही है। स्थिति अब कथित तौर पर शांत है।

क्या है किर्गिस्तान का प्रकरण?
किर्गिस्तान की राजधानी बिश्केक में 13 मई को किर्गिज और मिस्र के छात्रों के बीच झगड़ा हाे गया था। जिसका वीडियो शुक्रवार को ऑनलाइन वायरल हो गया था। इस घटना के बाद उत्पन्न हुए तनाव ने हिंसा का रुप ले लिया है। जिसमें कई लोगों को चोटें आईं थीं। जानकारी के अनुसार 13 मई को एक बिश्केक के एक हॉस्टल में छात्रों के दो गुटों में झगड़ा हो गया था। जिसमें कुछ पाकिस्तानी छात्र शामिल थे। यह झगड़ा कुछ ही देर बाद हिंसा का रूप ले लिया। 


ये भी पढ़ें...
कानून की पढ़ाई करने के लिए ढूंढ रहे हैं बेस्ट लॉ कालेज- ये हैं देश के 20 बेस्ट युनिवर्सिटी- तुरंत करें अप्लाई

PREV
Read more Articles on

Latest Stories

देश की पहली हाइड्रोजन ट्रेन दौड़ने को तैयार! जानें इसकी खासियत, रूट और चुनौतियां
सावधान! 1 अप्रैल से बदल जाएंगे ये 15 नियम, नुकसान से बचने के लिए अभी जान लें
योगी सरकार की बड़ी सौगात! बेटियों की शादी के लिए अब सरकार देगी आर्थिक मदद! जानें कैसे और कौन ले सकता है लाभ?