लाडली बहन योजना में आपका नाम है या नहीं? ऐसे करें चेक

By Rajkumar Upadhyaya  |  First Published Jan 4, 2025, 3:18 PM IST

मध्य प्रदेश सरकार की लाडली बहना योजना से कहीं आपका नाम हट तो नहीं गया? जानें पात्रता, आवेदन की स्थिति चेक करने का तरीका।

Ladli Behna Yojana Status: महिलाओं के सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के लिए केंद्र और राज्य सरकारें कई योजनाएं चला रही हैं। ऐसी ही एक योजना है "लाडली बहना योजना", जिसे मध्य प्रदेश सरकार ने 2023 में शुरू किया। योजना के जरिए आर्थिक रूप से कमजोर महिलाओं को सहायता दी जाती है। लाखों महिलाएं इस योजना का लाभ ले रही हैं, लेकिन हाल ही में कई महिलाओं के नाम योजना से हटाए गए हैं। कहीं आपका नाम भी तो इस सूची में शामिल नहीं? आज हम आपको बता रहे हैं कि आप योजना के लाभार्थियों की लिस्ट में अपना स्टेटस कैसे चेक करें।

लाडली बहना योजना क्या है ?

लाडली बहना योजना मध्य प्रदेश सरकार की एक प्रमुख पहल है, जिसके तहत पात्र महिलाओं को हर महीने ₹1,250 की आर्थिक सहायता दी जाती है। यह राशि सीधे लाभार्थी महिलाओं के बैंक खातों में डीबीटी (डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर) के माध्यम से भेजी जाती है। हालांकि, सरकार ने इसके लिए कुछ पात्रता मानदंड तय किए हैं कि योजना का लाभ केवल उन्हीं महिलाओं को मिले जो वास्तव में इसकी हकदार हैं। हाल ही में, पात्रता पूरी न करने वाली महिलाओं को योजना से हटाया जा रहा है।

किन महिलाओं के नाम हटाए जा रहे हैं?

सरकार ने योजना के तहत पात्रता की समीक्षा शुरू की है। उन महिलाओं को योजना से बाहर किया जा रहा है जो जरूरी शर्तों को पूरा नहीं करती हैं। जैसे—परिवार की वार्षिक आय तय सीमा से अधिक होना या महिला या परिवार के पास कृषि या आवासीय भूमि ज्यादा मात्रा में होना। इसके अलावा जो महिलाएं अन्य सरकारी योजनाओं से आर्थिक सहायता प्राप्त कर रही हैं। या आवेदन के दौरान फर्जी दस्तावेज या गलत जानकारी दी है, ऐसी महिलाओं को भी लाभार्थियों की लिस्ट से बाहर किया जा  रहा है।

कैसे चेक करें लाडली बहना योजना का स्टेटस?

लाडली बहना योजना की आधिकारिक वेबसाइट https://cmladlibahna.mp.gov.in/  पर जाएं।
होम पेज पर जाएं। वहां 'आवेदन एवं भुगतान की स्थिति' के आप्शन पर क्लिक करें।
नया पेज खुलने के बाद अपना रजिस्ट्रेशन नंबर या समग्र आईडी नंबर दर्ज करें।
दिए गए कैप्चा कोड दर्ज करें और OTP भेजने के विकल्प पर क्लिक करें।
मोबाइल पर आया OTP दर्ज करें।
OTP दर्ज करने के बाद सर्च के विकल्प पर क्लिक करें।
स्क्रीन पर आपकी आवेदन स्थिति दिखाई देगी। इसमें यह स्पष्ट होगा कि आप अभी भी लाभार्थी सूची में हैं या नहीं।

ये भी पढें-यूपी सरकार दे रही है शादी के लिए मदद, जानें  कौन कर सकता है आवेदन.

click me!