Majhi Ladki Bahin Yojana: महाराष्ट्र सरकार की माझी लाडकी बहिन योजना में 1500 रुपये की जगह 2100 रुपये देने का वादा किया गया था। लेकिन क्या अब तक यह लागू हुआ? जानिए योजना का ताजा अपडेट और सरकार का बयान।
Majhi Ladki Bahin Latest Update: महिलाओं के सशक्तिकरण और उनके आर्थिक सहयोग के लिए केंद्र और राज्य सरकारें विभिन्न योजनाएं चला रही हैं। मध्य प्रदेश की लाड़ली बहना योजना की तर्ज पर महाराष्ट्र सरकार ने "माझी लाडकी बहिन योजना" शुरू की थी, जिसके तहत महिलाओं को हर महीने 1500 रुपये की आर्थिक सहायता दी जाती है। हालांकि, चुनाव से पहले महाराष्ट्र की महायुति सरकार ने वादा किया था कि इस योजना के तहत दी जाने वाली राशि 1500 रुपये से बढ़ाकर 2100 रुपये कर दी जाएगी। लेकिन अब तक यह वादा पूरा नहीं किया गया है।
कब मिलेंगे महिलाओं को 2100 रुपये?
फिलहाल महाराष्ट्र में महायुति गठबंधन की सरकार है। चुनावों से पहले इस गठबंधन ने माझी लाडकी बहिन योजना में 600 रुपये की बढ़ोतरी करने का वादा किया था। लेकिन सरकार बनने के बाद अब तक इस पर कोई आधिकारिक फैसला नहीं लिया गया है। हाल ही में महाराष्ट्र सरकार ने साल 2025 का बजट पेश किया, लेकिन इसमें योजना की राशि को बढ़ाने की घोषणा नहीं की गई। बल्कि इस बार पहले से कम बजट आवंटित किया गया है।
यह भी पढ़ें... Jio -Airtel की गेम-चेंजर डील! क्या भारत में इंटरनेट की दुनिया बदलने वाला है?
बजट में 2100 रुपये का जिक्र क्यों नहीं?
महाराष्ट्र सरकार द्वारा इस साल 36,000 करोड़ रुपये का बजट आवंटित किया गया है, लेकिन इसमें माझी लाडकी बहिन योजना के लिए कोई अतिरिक्त राशि नहीं जोड़ी गई है।
मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस का बयान
हालांकि, मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने इस मामले पर सफाई देते हुए कहा है कि सरकार राजकोषीय संतुलन (Fiscal Balance) हासिल करने के बाद इस योजना में वादा किया गया लाभ बढ़ाएगी। सरकार का कहना है कि बजट की स्थिति ठीक होते ही इस वादे को पूरा किया जाएगा, लेकिन फिलहाल महिलाओं को 1500 रुपये ही मिलेंगे।
माझी लाडकी बहिन योजना – अब तक क्या हुआ?
क्या महिलाओं को 2100 रुपये जल्द मिलेंगे?(Majhi Ladki Bahin)
अभी तक सरकार की ओर से कोई स्पष्ट तारीख नहीं दी गई है कि कब तक महिलाओं को 2100 रुपये मिलने लगेंगे। सरकार का कहना है कि आर्थिक स्थिति बेहतर होते ही इस योजना में वृद्धि की जाएगी।
यह भी पढ़ें... Agniveer Bharti 2025: फिजिकल टेस्ट के नियम बदले, अब दौड़ में मिलेगा ज्यादा समय! जानें पूरी डिटेल