इन 6 बिंदुओं को ध्यान रखकर साइबर क्रिमिनलो से बच सकते हैं आप?

By Surya Prakash Tripathi  |  First Published Apr 17, 2024, 2:49 PM IST

Mobile Scam Calls Tracker: आप कारोबारी है या नौकरीपेशा अथवा अन्य तरह के काम करने वाले और आपके पास लगातार स्फैम कॉल आ रही हैं तो सावधान हो जाएं। ये स्पैम कॉल आपके बैंक एकाउंट को खाली कर सकती हैं।

Mobile Scam Calls Tracker: आप कारोबारी है या नौकरीपेशा अथवा अन्य तरह के काम करने वाले और आपके पास लगातार स्फैम कॉल आ रही हैं तो सावधान हो जाएं। ये स्पैम कॉल आपके बैंक एकाउंट को खाली कर सकती हैं। आपकी छोटी सी भूल का फायदा उठाकर ये आपको अच्छी खासी चपत लगा सकती हैं। दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (TRAI) लगाातर ऐसी कॉलाें को ट्रेस करने के लिए नए-नए तरीकों काे मोबाइल आपरेटर कंपनियों के जरिए बताता रहता है।

Mobile Scam Calls क्या होती हैं?
इस बार ट्राई ने सीएनएपी नाम एक ट्रैकर बहुत जल्द जाने की घोषणा की है। इसके जरिए काॅलर के सिम में लगे आधार कार्ड का डिटेल आपकों आसानी से मिल जाएगा। इन सेवाओं और ऐप्स के अलावा अगर आपको अज्ञात नंबरों से कॉल आ रही है या स्पैम कॉल आ रही है, तो सजग हो जाइए। हम आपकों यहां ऐसे 6 स्टेप के बारे में बताने जा रहे हैं, जिससे आप धोखाधड़ी वाली कॉल के बारे में पता चल जाएगा।

Mobile Scam Calls का कैसे लगाएं पता?

  1. यदि कॉलर आप पर आपकी संवेदनशील जानकारी या बैंकिंग जानकारी प्रकट करने के लिए दबाव डाल रहा है।
  2. अगर कॉल करने वाला आपका रिश्तेदार या दोस्त होने का नाटक करते हुए आपसे किसी भी तरीके से पैसे की डिमांड कर रहा है। 
  3. यदि कॉल में कोई खतरा या धमकी हो। यदि आप कमजोर पड़े तो जालसाज़ कानूनी कार्रवाई या अन्य कदम उठाने की धमकी दे सकते हैं।
  4. यदि जालसाज़ आपके डिवाइस तक रिमोट एक्सेस मांग रहा है।
  5. यदि कॉल करने वाला कुछ जानकारी प्रदान करने के लिए कोई लॉटरी लगने या ईनाम पाने की पेशकश कर रहा है।
  6. यदि कॉल करने वाला आपसे पिन, ओटीपी या अन्य सत्यापन कोड मांग रहा है।

 
ये भी पढ़ें...
CNAP: स्पैम कॉल को ट्रैक करने के लिए ये है TRAI का नया प्लान-सुन झूम उठेंगे आप

click me!