फ्यूचर को लेकर सता रही चिंता तो यहां शुरू कर दीजिए ₹5000 का इन्वेस्टमेंट- इकट्ठा हो जाएगा 55 लाख का फंड

By Surya Prakash Tripathi  |  First Published Jun 24, 2024, 11:04 AM IST

Investment Plan: अगर इन परेशान लोगों में आप भी शामिल है और एक बड़ी पूंजी बनाना चाहते हैं तो आपको इसके लिए सिस्टमैटिक प्लानिंग करनी पड़ेगी। बिना सिस्टमैटिक प्लानिंग के आपकी योजना कतई कारगर साबित नहीं होगी।

Investment Plan: आज की हाईटेक होती दुनिया की दौड़ में शामिल रखने के लिए पैसा सबसे अहम और मजबूत कड़ी बन गया है। बिन पैसे के आप कहीं भी टिक नहीं पाएंगे। इसी दौरान मिडिल क्लास फेमिली को बच्चों की पढ़ाई, बेटी की शादी, अपना मकान बनवाना, बुढ़ापे के लिए सेविंग्स आदि की चिंता सताती रहती है। अगर इन परेशान लोगों में आप भी शामिल है और एक बड़ी पूंजी बनाना चाहते हैं तो आपको इसके लिए सिस्टमैटिक प्लानिंग करनी पड़ेगी। बिना सिस्टमैटिक प्लानिंग के आपकी योजना कतई कारगर साबित नहीं होगी। आज हम एक ऐसी सेविंग स्कीम के बारे में आपको बताने जा रहे हैं, जिसके जरिए आप आराम से कुछ वर्षों में ही 50 लाख से ज्यादा का फंड जुटा सकते हैं।

बड़ा फंड जुटाने का सबसे शानदार तरीका है SIP 
सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान (Systemetic Investment Plan)  यानी SIP, म्‍यूचुअल फंड की ये स्कीम बड़े काम की है। इसके जरिए आप बिना रिस्क के एक बड़ा एमाउंट जुटा सकते हैं। SIP ही एक ऐसा माध्यम है, जिसके जरिए आप डेयरनेस को शानदार तरीके से बीट कर सकते हैं। बच्चों के फ्यूचर की सिक्योरिटी के लिए इसमें पैसा इन्वेस्ट करना बहुत ही लाभदायक रहता है। ज्यादा कुछ  नहीं अगर आपको 50 लाख या उससे ज्यादा की रकम इकट्ठा करनी है तो आप हर महीने 5000 रुपए SIP में इन्वेस्ट करना शुरू कर दीजिए। बीच-बीच में अपनी ग्रोथ के मुताबिक इसमें 5 से 10 परसेंट तक का टॉप-अप आप करते रहेंगे तो कुछ ही सालों में आप एक बडे़ फंड जो कि 50 लाख से ज्यादा का होगा, के मालिक बन जाएंगे।

फॉलों करें ये प्रॉसेस
यदि आप आज 5000 रुपए SIP में डालना शुरू कर देते हैं और हर साल इसमें 5 परसेंट भी एक्स्ट्रा टॉपअप करते हैं तो प्रतिवर्ष आपका अमाउंट बढ़ता जाएगा। मसलन फर्स्ट ईयर आप 5000 रुपए परमंथ के हिसाब से 60,000 रुपए इन्वेस्ट करेंगे। सेकेंड ईयर में 250 रुपए पर मंथ के एक्स्ट्रा टाॅपअप के साथ आपका इन्वेस्टमेंट 5000 की जगह 5250 रुपए पर मंथ हो जाएगा। इस हिसाब से सेकेंड ईयर में आप 1.23 लाख रुपए का इन्वेस्टमेंट कर लेंगे। ये प्रॉसेस हर साल पूरा करते जाएंगे तो आपकी इन्वेस्टमेंट रकम बढ़ती जाएगी। 

इतने वर्ष तक करना होगा रेगुलर इन्वेस्टमेंट 
अब लोगों के दिमाग में बड़ा सवाल उठने लगता है कि आखिर 5000 रुपए कितन साल तक जमा करना होगा, तो आपको बता दें कि ये इन्वेस्टमेंट आपको लगातार 18 साल तक करना होगा। 18 वर्षों तक 5 परसेंट टॉप अप के साथ 5000 की SIP पर मंथ जमा करने पर टोटल रकम 16.87 लाख रुपये होगी। अब SIP पर लॉन्‍ग टर्म में औसतन रिटर्न 12 परसेंट भी मान लें तो इस हिसाब से 34.50 लाख रुपये सिर्फ ब्‍याज के ही मिल जाएंगे। यानी 18 साल की मेच्योरिटी के बाद आपके पास 51.45 लाख रुपये का मिनिमम फंड होगा। अगर रिटर्न रेट 12 के बजाय 15, 18 या 20 परसेंट हुआ तो आपके फंड में भी अच्छी खासी ग्रोथ देखने को मिलेगी।   


ये भी पढ़ें...
Air Travellers के लिए Good News! अब घर बैठे WhatsApp पर बुक करें फ्लाइट टिकट-पाएं डिस्काउंट और भी बहुत कुछ

click me!