नेशनल सिनेमा डे 2024 के मौके पर सिर्फ 99 रुपये में देशभर के 4 हजार से ज्यादा स्क्रीन पर अपनी पसंदीदा फिल्म देखें। जानिए कैसे और कहां से बुक करें टिकट।
National Cinema Day 2024: सिनेमा प्रेमियों के लिए खुशखबरी है। नेशनल सिनेमा डे के मौके पर आप सिर्फ 99 रुपये में अपनी पसंदीदा फिल्म देख सकते हैं। इस साल नेशनल सिनेमा डे 20 सितंबर को है, जबकि साल 2023 में इसे 13 अक्टूबर को मनाया गया था। मल्टीप्लेक्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया (MAI) ने नेशनल सिनेमा डे के लिए बड़ी घोषणा की है।
देश भर में 4000 से ज्यादा स्क्रीन पर दिखाई जाएंगी 99 रुपए में फिल्में
इस दिन आप देशभर में 4 हजार से ज्यादा स्क्रीन पर सिर्फ 99 रुपये में अपनी पसंदीदा फिल्म देख सकेंगे। 20 सितंबर को देशभर में सस्ते दामों पर फिल्म दिखाई जाएगी। आप 99 रुपये का टिकट लेकर अपनी पसंद की फिल्म देख सकते हैं। अब आपको मूवी टिकट के लिए 300-400 रुपये नहीं देने होंगे। हालांकि, इसमें एक ट्विस्ट भी है। इसमें 3D, रिक्लाइनर और प्रीमियम फॉर्मेट शामिल नहीं हैं। लेकिन 20 सितंबर को लगभग सभी सिनेमाघर अपने ग्राहकों को टिकट बुकिंग प्रक्रिया में 99 रुपये का ऑफर देंगे।
इन फिल्मों को मिलेगा राष्ट्रीय सिनेमा दिवस का फायदा
इस समय बॉक्स ऑफिस पर ‘स्त्री 2’, ‘तुम्बाड़’, ‘गोट’ और ‘द बकिंघम मर्डर्स’ जैसी फिल्में छाई हुई हैं। कुछ पुरानी क्लासिक फिल्मों को फिर से रिलीज किया गया है। इसके अलावा सिद्धांत चतुर्वेदी की ‘युधरा’ भी 20 सितंबर को रिलीज हो रही है।
कैसे और कहां से बुक करें टिकट?
99 रुपये के टिकट के ऑफर का लाभ उठाने के लिए बस अपनी लोकेशन चुनें, 20 सितंबर की तारीख चुनें और फिर उस फिल्म का नाम चुनें जिसे आप देखना चाहते हैं। इसके बाद बुक योर टिकट ऑप्शन पर जाकर अपनी सीट बुक करें और पेमेंट करें। इसके अलावा नजदीकी मूवी थियेटर में जाकर मूवी का नाम बताकर भी 99 रुपये में टिकट खरीदा जा सकता है।
कहां-कहां पर मिलेगा ऑफर?
गौरतलब है कि ये ऑफर PVR, INOX, CINEPOLIS, CARNIVAL, MIRAJ, CITY PRIDE, ASIAN, MUKTA A2, MOVIE TIME, WAVE, M2K, DELITE और भी कई मूवी हॉल स्क्रीन पर मिल सकता है। हालांकि, ये थिएटर्स की टर्म्स और कंडीशन पर भी डिपेंड करेगा।
ये भी पढ़ें...
सरकारी कंपनी में प्रोबेशनरी अफसरों की भर्ती, IBPS के बाद ये है अगला बड़ा मौका