पीएम मोदी ने कर रखा है इस स्कीम में इन्वेस्ट-आप भी उठा सकते हैं इसका फायदा-जाने क्या है पूरा प्रॉसेज?

By Surya Prakash TripathiFirst Published May 15, 2024, 10:33 AM IST
Highlights

Post Office Scheme: सेविंग स्कीम को लेकर बैंक और डाकघर की ओर से अलग-अलग दर्जनों स्कीमें चलाई जा रही हैं। खासकर पोस्ट ऑफिस में तो कई ऐसे स्कीमें हैं, जिन पर छोटे से लेकर बड़े-बड़े लोगों ने अपना पैसा लगा रखा है। इन्हीं स्कीमों में से एक है राष्ट्रीय बचत पत्र (National Savings Certificate) यानि NSC। जिस पर खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने पैसे लगा रखे हैं।

Post Office Scheme: सेविंग स्कीम को लेकर बैंक और डाकघर की ओर से अलग-अलग दर्जनों स्कीमें चलाई जा रही हैं। खासकर पोस्ट ऑफिस में तो कई ऐसे स्कीमें हैं, जिन पर छोटे से लेकर बड़े-बड़े लोगों ने अपना पैसा लगा रखा है। इन्हीं स्कीमों में से एक है राष्ट्रीय बचत पत्र (National Savings Certificate) यानि NSC। जिस पर खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने पैसे लगा रखे हैं।

National Savings Certificate (NSC) 2024: पीम मोदी ने कितना किया है इन्वेस्ट?
14 मई 2024 को वाराणसी में तीसरी बार नामांकन करने के दौरान पीएम मोदी ने जो संपत्ति का ब्यौरा दाखिल किया है, उसमें उन्होंने बाॅड, शेयर या म्यूचुअल फंड (MF) में कोई इन्वेस्टमेंट नहीं किया है। हां. पोस्ट ऑफिस की राष्ट्रीय बचत पत्र यानि NSC उन्होंने जरूर खरीदा है। ब्यौरे के मुताबिक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्ष 20219 में पोस्ट ऑफिस की NSC स्कीम में 9.12 लाख का इन्वेस्ट किया है। इसमें 7.61 लाख रुपए और 1.90 लाख का जीवन बीमा था।

National Savings Certificate (NSC) 2024: क्या है NSC?
पोस्ट ऑफिस का राष्ट्रीय बचत पत्र (NSC) एक टैक्स सेविंग इन्वेस्टमेंट है। जिसे किसी भी पोस्ट ऑफिस से खरीदा जा सकता है। ये भारत सरकार द्वारा समर्थित है, इसलिए इसमें गारंटी रिटर्न शून्य जोखिम है। यही वजह है कि इन्वेस्टमेंट में जोखिम न चाहने वाले इन्वेस्टर इसे खूब पसंद करते हैं। 

NSC 2024: इंटरेस्ट रेट 
NSC का इंटरेस्ट रेट हर  तिमाही में वित्त मंत्रालय के द्वारा तय किया जाता है। 2023-24 में NSC की ब्याज़ दर 7.7% है। NSC पर सालाना ब्याज जमा किया जाता है। 

NSC की प्रमुख विशेषताएं

  • NSC की वर्तमान में 10 साल वाली स्कीम को बंद कर दिया गया है। सिर्फ 5 साल वाली स्कीम चल रही है।
  • किसी भी पोस्ट ऑफिस से 5 साल की मैच्योरिटी पीरियड वाला NSC ख़रीदा जा सकता हैI
  • NSC पर लागू ब्याज दर वित्त मंत्रालय की ओर से हर 3 महीने में तय किया जाता है। 
  • NSC में मिनिमम 1000 रुपए इन्वेस्ट किया जा सकता है। मैक्सिमम का कोई बाउंडेसन नहीं है। 
  • इनकम टैक्स एक्ट 1961 की धारा 80 C के तहत एनएससी में इन्वेस्ट पर टैक्स में 1.5 लाख रु. तक की छूट मिलती हैI
  • इंटरेस्ट सालाना मिलता है, लेकिन बिना कोई TDS काटे ब्याज का भुगतान इन्वेस्टर को केवल मैच्योरिटी के समय ही मिलता है I
  • एनएससी को 100 रु., 500 रु., 1000 रु., 5000 रु. और 10,000 रु. में जारी किया जाता है। 
  • NSC को प्रमुख बैंकों और NBFC में लोन के लिए गिरवी रखा जा सकता है। 
  • इसमें इन्वेस्टर स्वयं ही परिवार के किसी भी सदस्य को नॉमिनी बना सकता हैI

NSC खरीदने के हैं 3 तरीके

  • 1. सिंगल होल्डर टाइप सर्टिफिकेट: इसे व्यक्ति स्वंय के लिए या किसी नाबालिग की तरफ से एक अभिवावक के तौर खरीद सकता है।
  • 2. जॉइंट ‘A’ टाइप सर्टिफिकेट: इसमें 2 निवेशक मिलकर NSC खरीदते हैं और मैच्योरिटी राशि बराबर हिस्सों में दी जाती है I
  • 3. जॉइंट ‘B’ टाइप सर्टिफिकेट: इसे भी 2 लोगों द्वारा मिलकर खरीदा जाता है, लेकिन इसमें मैच्योरिटी राशि सिर्फ एक को दी जाती है। 

NSC में निवेश करने के लिए योग्यता शर्तें

  • NSC सभी भारतीय नागरीक खरीद सकते हैं। 
  • 10 वर्ष से अधिक उम्र के नाबालिग या उसके अभिभावक एनएससी में इन्वेस्ट कर सकते हैंI
  • ट्रस्ट और हिंदू अविभाजित परिवार (HUF) NSC में निवेश नहीं कर सकते हैं।
  • HUF के मुखिया केवल अपने नाम से ही एनएससी में इन्वेस्ट कर सकते हैं।

NSC में निवेश कैसे करें?

  • NSC को ऑनलाइन नहीं ख़रीदा जा सकता है I
  • NSC एप्लीकेशन फॉर्म ऑनलाइन डाउनलोड किए जा सकते हैं I
  • KYC डाक्यूमेंट्स की सेल्फ अटेस्टेड कॉपी जमा करनी होती है।
  • वेरिफिकेशन के दौरान ओरिजनल कॉपी भी लगती है। 
  • कैश या चेक के माध्यम से पैसा जमा किया जा सकता है। 
  • NSC पर राशि की मुहर लग जाने के बाद प्रिंटेड एनएससी को पोस्ट ऑफिस से ले सकते हैंI

NSC के लिए आवश्यक डाक्यूमेंट्स 

  • कंप्लीट एनससी एप्लीकेशन फार्म।
  • हाल ही में ली गयी पासपोर्ट साइज़ फोटोI
  • आधार कार्ड, पैन कार्ड, वोटर आईडी आदिI
     

 
ये भी पढ़ें...
Post Office Scheme: गर्वनमेंट के साथ करें ये शानदार बिजिनेस-वो भी बहुत कम इन्वेस्टमेंट में-जानिए पूरा प्रॉसेज

click me!