Post Office Scheme: सेविंग स्कीम को लेकर बैंक और डाकघर की ओर से अलग-अलग दर्जनों स्कीमें चलाई जा रही हैं। खासकर पोस्ट ऑफिस में तो कई ऐसे स्कीमें हैं, जिन पर छोटे से लेकर बड़े-बड़े लोगों ने अपना पैसा लगा रखा है। इन्हीं स्कीमों में से एक है राष्ट्रीय बचत पत्र (National Savings Certificate) यानि NSC। जिस पर खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने पैसे लगा रखे हैं।
Post Office Scheme: सेविंग स्कीम को लेकर बैंक और डाकघर की ओर से अलग-अलग दर्जनों स्कीमें चलाई जा रही हैं। खासकर पोस्ट ऑफिस में तो कई ऐसे स्कीमें हैं, जिन पर छोटे से लेकर बड़े-बड़े लोगों ने अपना पैसा लगा रखा है। इन्हीं स्कीमों में से एक है राष्ट्रीय बचत पत्र (National Savings Certificate) यानि NSC। जिस पर खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने पैसे लगा रखे हैं।
National Savings Certificate (NSC) 2024: पीम मोदी ने कितना किया है इन्वेस्ट?
14 मई 2024 को वाराणसी में तीसरी बार नामांकन करने के दौरान पीएम मोदी ने जो संपत्ति का ब्यौरा दाखिल किया है, उसमें उन्होंने बाॅड, शेयर या म्यूचुअल फंड (MF) में कोई इन्वेस्टमेंट नहीं किया है। हां. पोस्ट ऑफिस की राष्ट्रीय बचत पत्र यानि NSC उन्होंने जरूर खरीदा है। ब्यौरे के मुताबिक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्ष 20219 में पोस्ट ऑफिस की NSC स्कीम में 9.12 लाख का इन्वेस्ट किया है। इसमें 7.61 लाख रुपए और 1.90 लाख का जीवन बीमा था।
National Savings Certificate (NSC) 2024: क्या है NSC?
पोस्ट ऑफिस का राष्ट्रीय बचत पत्र (NSC) एक टैक्स सेविंग इन्वेस्टमेंट है। जिसे किसी भी पोस्ट ऑफिस से खरीदा जा सकता है। ये भारत सरकार द्वारा समर्थित है, इसलिए इसमें गारंटी रिटर्न शून्य जोखिम है। यही वजह है कि इन्वेस्टमेंट में जोखिम न चाहने वाले इन्वेस्टर इसे खूब पसंद करते हैं।
NSC 2024: इंटरेस्ट रेट
NSC का इंटरेस्ट रेट हर तिमाही में वित्त मंत्रालय के द्वारा तय किया जाता है। 2023-24 में NSC की ब्याज़ दर 7.7% है। NSC पर सालाना ब्याज जमा किया जाता है।
NSC की प्रमुख विशेषताएं
NSC खरीदने के हैं 3 तरीके
NSC में निवेश करने के लिए योग्यता शर्तें
NSC में निवेश कैसे करें?
NSC के लिए आवश्यक डाक्यूमेंट्स
ये भी पढ़ें...
Post Office Scheme: गर्वनमेंट के साथ करें ये शानदार बिजिनेस-वो भी बहुत कम इन्वेस्टमेंट में-जानिए पूरा प्रॉसेज