NEET UG 2024 Exam: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) 5 मई 2024 यानि रविववार को NEET UG 2024 एग्जाम करायेगा। एक ही पाली यानी दोपहर 2:00 बजे से शाम 5:20 बजे तक आयोजित की जाने वाली इस परीक्षा में इस वर्ष 24 लाख से ज्यादा छात्र- छात्राओं ने रजिस्ट्रेशन कराया है।
NEET UG 2024 Exam: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) 5 मई 2024 यानि रविववार को NEET UG 2024 एग्जाम करायेगा। एक ही पाली यानी दोपहर 2:00 बजे से शाम 5:20 बजे तक आयोजित की जाने वाली इस परीक्षा में इस वर्ष 24 लाख से ज्यादा छात्र- छात्राओं ने रजिस्ट्रेशन कराया है।
NEET UG 2024 Exam: क्या है NTA की गाइडलाइन?
जो कैंडिडेट NEET UG 2024 एग्जाम में बैठेंगे, उन्हें एनटीए की ओर से जारी गाइड लाइन का पालन करना होगा क्योंकि उन्हें एडमिट कार्ड में बताए गए समय पर अपने संबंधित एग्जाम सेंटर पर पहुंचना होगा। टाइम ओवर होने के बाद किसी भी कैंडिडेट को एग्जाम हॉल में इंट्री नहीं मिलेगी। इसलिए सभी कैंडिडेट अपने एग्जाम सेंटर पर टाइम से पहले पहुंच जाएं तो बेहतर रहेगा। जिससे परीक्षा से पहले की सभी फर्मालिटीज टाइम पर पूरी हो सकेंगी। कैंडिडेटों के पास ऐसी कोई वस्तु नहीं होनी चाहिए जो प्रतिबंधित हो। कोई स्टेशनरी सामान, मोबाइल फोन या अन्य अनुचित सामग्री पाए जाने पर कार्रवाई हो सकती है।
NEET UG 2024 Exam : एग्जाम हॉल में क्या ले जाने की होती है अनुमति?
NEET UG 2024 Exam : ब्वायज के लिए क्या है ड्रेस कोड?
NEET UG 2024 Exam : गर्ल्स के लिए क्या है ड्रेस कोड?
NEET UG 2024 Exam: बायो ब्रेक का क्या है रूल?
कैंडिडेट ध्यान रखें कि परीक्षा की शुरुआत के पहले घंटे और आखिरी घंटे में कोई बायो ब्रेक नहीं मिलेगा। एग्जाम शुरू होने से पहले लिए गए अटेंडेंस के अलावा बायोमेट्रिक अटेंडेंस बायो ब्रेक के बाद फिर से लिया जाएगा।
NEET UG 2024 Exam: Important advisory
ये भी पढ़ें...
SMS या डिजीलॉकर-CBSE 10th, 12th Result 2024 चेक करने के ये हैं 4 शानदार तरीकें- स्टूडेंट्स नोट कर लें डिटेल्स