NEET UG 2024 Exam Tomorrow: बायो ब्रेक रूल्स से ड्रेस कोड तक- देखें क्या-क्या हैं इंपार्टेंट गाइडलाइन?

By Surya Prakash TripathiFirst Published May 4, 2024, 3:47 PM IST
Highlights

NEET UG 2024 Exam: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) 5 मई 2024 यानि रविववार को NEET UG 2024 एग्जाम करायेगा। एक ही पाली यानी दोपहर 2:00 बजे से शाम 5:20 बजे तक आयोजित की जाने वाली इस परीक्षा में इस वर्ष 24 लाख से ज्यादा छात्र- छात्राओं ने रजिस्ट्रेशन कराया है।

NEET UG 2024 Exam: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) 5 मई 2024 यानि रविववार को NEET UG 2024 एग्जाम करायेगा। एक ही पाली यानी दोपहर 2:00 बजे से शाम 5:20 बजे तक आयोजित की जाने वाली इस परीक्षा में इस वर्ष 24 लाख से ज्यादा छात्र- छात्राओं ने रजिस्ट्रेशन कराया है।

NEET UG 2024 Exam: क्या है NTA की गाइडलाइन?
जो कैंडिडेट NEET UG 2024 एग्जाम में बैठेंगे, उन्हें एनटीए की ओर से जारी गाइड लाइन का पालन करना होगा क्योंकि उन्हें एडमिट कार्ड में बताए गए समय पर अपने संबंधित एग्जाम सेंटर पर पहुंचना होगा। टाइम ओवर होने के बाद किसी भी कैंडिडेट को एग्जाम हॉल में इंट्री नहीं मिलेगी। इसलिए सभी कैंडिडेट अपने एग्जाम सेंटर पर टाइम से पहले पहुंच जाएं तो बेहतर रहेगा। जिससे परीक्षा से पहले की सभी फर्मालिटीज टाइम पर पूरी हो सकेंगी। कैंडिडेटों के पास ऐसी कोई वस्तु नहीं होनी चाहिए जो प्रतिबंधित हो। कोई स्टेशनरी सामान, मोबाइल फोन या अन्य अनुचित सामग्री पाए जाने पर कार्रवाई हो सकती है।

NEET UG 2024 Exam : एग्जाम हॉल में क्या ले जाने की होती है अनुमति?

  • पारदर्शी पानी की बोतल
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • प्रवेश पत्र (Admit card)
  • यदि लागू हो तो PwD प्रमाण पत्र
  • यदि लागू हो तो लेखक से संबंधित डाक्यूमेंट

 

NEET UG 2024 Exam : ब्वायज के लिए क्या है ड्रेस कोड?

  • छोटी आस्तीन वाली टी-शर्ट।
  • कपड़ों में जेब, ज़िपर या विस्तृत बटन नहीं होने चाहिए।
  • स्ट्रेट-फिट पैंट और शर्ट।
  • कुर्ता-पायजामा पहनने से बचें।
  • आउटफिट में लेयरिंग से बचें।
  • हल्के चप्पल या सैंडल चुनें।
  • जूते सादे और बिना ढके होने चाहिए।

 

NEET UG 2024 Exam : गर्ल्स के लिए क्या है ड्रेस कोड?

  • आधी बाजू की कुर्ती या शर्ट।
  • लंबी आस्तीन वाली डिज़ाइन प्रतबंधित है।
  • सोने-चांदी या अन्य धातुओं के कोई भी गहने पहनने से बचें।
  • चप्पल या खुली सैंडल चुनें।
  • बूट, हील्स या स्टिलेटोज़ जैसे फैंसी जूते न पहनें।

 

NEET UG 2024 Exam: बायो ब्रेक का क्या है रूल?
कैंडिडेट ध्यान रखें कि परीक्षा की शुरुआत के पहले घंटे और आखिरी घंटे में कोई बायो ब्रेक नहीं मिलेगा। एग्जाम शुरू होने से पहले लिए गए अटेंडेंस के अलावा बायोमेट्रिक अटेंडेंस बायो ब्रेक के बाद फिर से लिया जाएगा।

NEET UG 2024 Exam: Important advisory

  • कैंडिडेट्स को आंसर सीट के अलावा किसी अन्य सामग्री पर क्वेश्चन-आंसर लिखने की अनुमति नहीं दी जाएगी।
  • रफ वर्क सहित सभी रिटेन कार्य केंद्र अधीक्षक द्वारा दी गई आंसर सीट पर ही किए जाने चाहिए।
  • एनटीए ने आंसर सीट या टेस्ट बुकलेट के किसी भी पेज को फाड़ने से मना किया है। 
  • एग्जाम के टाइम परीक्षा स्टाफ के अलावा किसी अन्य व्यक्ति से संपर्क या संवाद नहीं किया जाना चाहिए।
  • आंसर सीट (मूल OMR/OMR की कार्यालय प्रति) को एग्जाम हॉल से बाहर नहीं ले जाया जा सकता।
  • क्वेश्चन पेपर या उसके भाग या आंसर सीट या उसके किसी भाग को बाहर ले जाने की अनुमति नहीं है।
  • कैंडिडेट एग्जाम सेंटर के किसी भी अधिकारी या किसी भी छात्र को धमकी नहीं दे सकते।
  • एडमिट कार्ड और रैंक पत्र जैसे ऑनलाइन दस्तावेजों में हेरफेर और निर्माण निषिद्ध है।
  • एग्जाम सेंटर/हॉल के अंदर/बाहर जबरन इंट्री और इग्जिस्ट गलत है। 
  • एग्जाम सेंटर में प्रवेश के बाद किसी भी इलेक्ट्रॉनिक सामान का प्रयोग वर्जित है।
  •  OMR आंसर सीट में छेड़छाड़, ओवरराइटिंग, गलत जानकारी या प्रिंट किसी भी जानकारी को मिटाना सख्त मना है। 


ये भी पढ़ें...
SMS या डिजीलॉकर-CBSE 10th, 12th Result 2024 चेक करने के ये हैं 4 शानदार तरीकें- स्टूडेंट्स नोट कर लें डिटेल्स


 

click me!