mynation_hindi

Airtel ने कितना बढ़ाई प्रीपेड-पोस्टपेड प्लान की कीमत- जानने के लिए यहां देखे नए रेट की पूरी लिस्ट

Surya Prakash Tripathi |  
Published : Jun 29, 2024, 12:12 PM IST
Airtel ने कितना बढ़ाई प्रीपेड-पोस्टपेड प्लान की कीमत- जानने के लिए यहां देखे नए रेट की पूरी लिस्ट

सार

Jio plans, Vi और Airtel ने अपने प्रीपेड और पोस्टपेड प्लान के लिए रिवाईज टैरिफ की घोषणा की है। तीनों टेलीकॉम कंपनियों ने खुलासा किया है कि नई कीमतों वाले टैरिफ प्लान 3 जुलाई 2024 से प्रभावी होंगे।  

Jio plans, Vi और Airtel ने अपने प्रीपेड और पोस्टपेड प्लान के लिए रिवाईज टैरिफ की घोषणा की है। तीनों टेलीकॉम कंपनियों ने खुलासा किया है कि नई कीमतों वाले टैरिफ प्लान 3 जुलाई 2024 से प्रभावी होंगे। यहां Airtel के नए प्लान की पूरी लिस्ट के बारे में इस आर्टिकल में बताया जा रहा है। 

सबसे सस्ते मंथली प्लान में 20 रुपए की बढ़ाेत्तरी
Airtel मंथली  प्रीपेड प्लान चुनने वाले यूजर्स के लिए अब 179 रुपए वाला प्लान 199 रुपये का हो गया है। इसमे अब 28 दिनों के लिए 2 GB डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग और परडे 100 SMS मिलेगा। प्लान 299 पहले 265 रुपये का था। इसमें 28 दिनों के लिए समान कॉलिंग और SMS लाभ के साथ परडे 1GB डेटा शामिल है। 299 रुपये से 349 रुपये की योजना में प्रतिदिन 1.5GB डेटा मिलता है। प्लान 409 रुपये, जो पहले 359 रुपये का था, में अब परडे 2.5GB डेटा मिलेगा।

Airtel के इन प्लांस के बढ़े रेट 
399 रुपये वाला प्लान अब 449 रुपये का हो गया है। इसमें परडे 3GB डेटा मिलता है। 28 दिनों की वैलिडिटी के साथ। 56 दिनों वाला प्लान 479 रुपये वाला प्लान अब 579 रुपये का हो गया है। इसमें परडे 1.5GB डेटा मिलता है। 549 रुपए वाला प्लान अब 649 रुपये का हो गया है। परडे 2GB डेटा प्रदान करती है।

84 दिनों वाले प्लान के ये है रेंट 
3 मंथ पीरियड के लिए 455 रुपये वाला प्लान 509 रुपए का हो गया है। जिसमें कुल 6GB डेटा शामिल है। जबकि 719 रुपए वाला प्लान अब 859 रुपये का हो गया है। 839 रुपए वाला प्लान 979 रुपये का हो गया है। इनकी वैलिडिटी 84 दिनों की है। इनमें क्रमशः 1.5GB और 2GB दैनिक डेटा मिलता है। 

Airtel ईयरली प्रीपेड प्लान चेंज
ईयरली प्रीपेड प्लान 1799 रुपये अब 1999 रुपये हो गया है।  इसमें पूरे वर्ष के लिए 24GB डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग और परडे 100 SMS मिलती है। 2999 रुपये वाला प्लान अब 3599 रुपये का हो गया है। इसमें अब 365 दिनों के लिए 2GB दैनिक डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग और 100 SMS परडे मिलता है। 

नए एयरटेल डेटा ऐड-ऑन प्लान
एक्स्ट्रा डेटा की ज़रूरतों के लिए एयरटेल ने अपने डेटा ऐड-ऑन पैक में भी चेंज किया है। 19 रुपये से बढ़कर 22 रुपये वाला प्लान एक दिन के लिए 1 GB एक्स्ट्रा डेटा देता है। प्लान 29 अब प्लान 33 हो गया है। इसमें एक दिन के लिए 2GB एक्स्ट्रा डेटा दिया जाता है। प्लान 65 अब 77 रुपये का हो गया है। इस बेस प्लान की अवधि के लिए 4GB एक्स्ट्रा डेटा मिलता है।

Airtel पोस्टपेड कनेक्शन वालों पर भी पड़ा बोझ
पोस्टपेड यूजर्स पर भी नई कीमतों का बोझा पड़ेगा। 449 रुपये के प्लान में रोलओवर के साथ 40GB डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग, परडे 100 SMS और Xstream प्रीमियम सब्सक्रिप्शन मिलता है। 549 रुपये के प्लान में 75GB रोलओवर डेटा मिलता है, जिसमें Xstream प्रीमियम, 12 महीने के लिए Disney+ Hotstar और 6 महीने के लिए Amazon Prime का सब्सक्रिप्शन शामिल है।

Airtel फेमिली प्लान 
फेमिली प्लान 699 रुपये का प्लान 105GB डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग, परडे 100 SMS और दो कनेक्शन के लिए Xstream प्रीमियम, Disney+ Hotstar और Amazon Prime का सब्सक्रिप्शन और Wynk प्रीमियम मिलता है। 999 रुपये का प्लान बिग फेमिली के लिए है, जिसमें 190 GB डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग, प्रतिदिन 100 एसएमएस और 4 कनेक्शनों के लिए समान स्ट्रीमिंग सब्सक्रिप्शन मिलता है।


ये भी पढ़ें...
कोविड 19 में नौकरी गंवाने वाले युवक ने शुरू किया ये काम-आज की अर्निंग सुन चौंक पड़े लोग-खूब आ रहीं कमेंट्स

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

देश की पहली हाइड्रोजन ट्रेन दौड़ने को तैयार! जानें इसकी खासियत, रूट और चुनौतियां
सावधान! 1 अप्रैल से बदल जाएंगे ये 15 नियम, नुकसान से बचने के लिए अभी जान लें